लॉन्च होने वाली है New Swift CNG , देगी 30 की माइलेज
स्विफ्ट देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है और हर साल इसकी लाखों यूनिट्स बिकती है |बहुत ही जल्दी स्विफ्ट cng लोंच होने जा रही है और कम्पनी की माने तो ये गाडी 30 की माइलेज देगी |आइये जानते है
स्विफ्ट देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है और हर साल इसकी लाखों यूनिट्स बिकती है |बहुत ही जल्दी स्विफ्ट cng लोंच होने जा रही है और कम्पनी की माने तो ये गाडी 30 की माइलेज देगी |आइये जानते है
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कुछ दिन पहले ही नई स्विफ्ट (2024 Maruti Suzuki Swift) कार लॉन्च की थी। इस लॉन्च के बाद कंपनी अब इस हैचबैक कार का CNG वैरिएंट मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है।
अगर आप एक शानदार माइलेज कार की तलाश में हैं, तो आपको इस कार के बारे में जरूर सोचना चाहिए। जी हां, क्योंकि इस कार का माइलेज स्विफ्ट पेट्रोल की तुलना में काफी बेहतरीन होगा। सितंबर में इसके रिलीज होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी वैरिएंट (Maruti Suzuki Swift CNG) की लॉन्चिंग टाइमलाइन क्लियर हो गई है। आइए जरा विस्तार से इस कार की डिटेल्स जानते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, CNG से चलने वाली नई स्विफ्ट (Swift) 12 सितंबर को अपना डेब्यू करने वाली है। इसे कई वैरिएंट में पेश किया जाएगा। इसका माइलेज काफी शानदार हो सकता है
नई स्विफ्ट (2024 Maruti Suzuki Swift) के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें नया Z-Series 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो बूट के अंदर रखे 60-लीटर CNG टैंक के साथ आएगा। इस कॉन्फिगरेशन में Swift CNG संभवतः लगभग 70bhp की पावर और 100Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी।
न्यू स्विफ्ट (Swift) का नया Z-Series इंजन 24.8kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। स्विफ्ट (Swift) का CNG वैरिएंट संभवतः 30km/kg से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम होगा। पिछली जेन की स्विफ्ट (Swift) CNG का दावा किया गया माइलेज 30.9km/kg था।
अपने लॉन्च पर नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift CNG) मानक वैरिएंट से लगभग 60,000 से 80,000 रुपये तक महंगी हो सकती है। एक बार लॉन्च होने के बाद नई स्विफ्ट (Swift) CNG भारत के बाजार में हुंडई ग्रैंड i10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) और टाटा टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG) को टक्कर देगी।