Nightlife : इन शहरों में ले सकते हैं बिंदास नाइटलाइफ का मजा

मुंबई एक कभी न सोने वाला शहर है. ये एक ऐसा शहर है, जो रात में भी तेजी से दौड़ता हुआ नजर आता है. यहां के पब, बार और रेस्टोरेंट से लेकर मरीन ड्राइव और नरीमन पॉइंट हमेशा गुलजार नजर आते हैं.

दिल्ली नाइटलाइफ

दिल्ली की नाइटलाइफ भी काफी कूल है. जैसा कि सरकार ने यहां बारों को सुबह 3 बजे तक खुले रहने की इजाजत दे रखी है, इसलिए रात में अगर आप बोर हो रहे हैं और कहीं घूमना-फिरना चाहते हैं तो बेफिक्र होकर जा सकते हैं.

बेंगलुरु नाइटलाइफ

अगर लाइव प्रदर्शन आपकी चीज है, तो बेंगलुरु आपके लिए शहर है। इसमें जोड़ें कि शहर में अनगिनत माइक्रोब्रेवरीज हैं; आप जानते हैं कि आपका प्याला शहर में नहीं सूखेगा, कम से कम रात 11 बजे तक तो नहीं।

गुरुग्राम नाइटलाइफ

गुरुग्राम को यूं ही भारत की मिलेनियम सिटी नहीं कहा जाता है. इसकी रात की खूबसूरती विदेश से कम नहीं है. एक कॉरपोरेट हब होने के नाते आपको दिन के दौरान बिजनेस फॉर्मल में लोग देखने को मिलेंगे.

पुणे नाइटलाइफ

पुणे युवाओं का शहर है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पुणे छात्रों से भरा हुआ है. पुणे में युवाओं की संख्या ज्यादा मानी जाती है, इसलिए ये शहर बोरिंग तो बिल्कुल भी नहीं है.

गोवा नाइटलाइफ

अगर आपको मस्तीबाज़ हैं तो गोवा जरूर आइए. अगर आपको शांति पसंद है तो भी गोवा आइए. क्योंकि गोवा हर तरह के लोगों के लिए एक बेहतर टूरिस्ट स्पॉट है.

कोलकाता नाइट लाइफ

कुछ पार्टियां ऐसी हो सकती हैं, जो आप शायद सिर्फ कोलकाता में ही देख पाएंगे. कोलकाता में एन्जॉय करने के लिए बहुत कुछ है. ये शहर आपको बोर बिल्कुल नहीं करेगा और रात में भी आप इसकी खूबसूरती को निहारने के लिए बेफिक्र होकर निकल सकते हैं.

हैदराबाद नाइटलाइफ

आप बेगमपेट, बंजारा हिल्स और सोमाजीगुडा में रहने के लिए जा सकते हैं. इन जगहों पर सबसे अच्छे क्लब, पब, रेस्ट्रो बार और लाउंज हैं. हैदराबाद भारत में सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है.