दिल्ली के पाएस इन 5 जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान

अगर आप दिल्ली के पास रहते हैं और किसी बेस्ट जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं | आइये डिटेल में जानते हैं इनके बारे में

Holiday

ऑफिस जाने वालों के लिए छुट्टी प्लान करना कितना मुश्किल काम है, हम बस लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करते हैं या फिर वीकेंड पर आने वाले शनिवार-इतवार के दिन का वेट करते हैं। लेकिन घूमने के लिए या कहीं दूर जाने के लिए ये दिन भी काफी नहीं होते, एक्स्ट्रा दो या तीन दिन की छुट्टी और लेनी पड़ती है। अब ऐसे में बॉस को मनाना मतलब दस ताने और सुनने जैसा है।

Long Weekend

आने वाले दिनों में लॉन्ग वीकेंड आने वाला है और ऐसे में हर कोई कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाता है अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बेस्ट जगहों के बारे मी बताने जा रहे हैं जो दिल्ली के पास है

माउंट आबू

पहाड़ों के बीच बसा माउंट आबू पार्टनर संग या दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट जगह है। यहां हनीमून पॉइंट भी बना हुआ है, जो कपल्स के साथ घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है। माउंट आबू घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च तक है। ये जगह दिलवाड़ा जैन मंदिरों के लिए भी काफी फेमस है। माउंट आबू राजस्थान से करीबन 15 किमी की दूरी पर ही स्थित है।

नौकुचिया ताल

चीड़ के पेड़ों से घिरी ये जगह बड़ी झील के पास बसी हुई है, नौकुचियाताल में शांति पसंद करने वालों के लिए इससे परफेक्ट जगह और कोई नहीं हो सकती। करीबन 4000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद, इसके प्राकृतिक जलस्त्रोत के नौ कोने हैं, इसलिए इसे नौकुचिया कहते हैं। जमीन से करीबन 40 फुट नीचे, नौकुचियाताल क्षेत्र में सबसे गहरी झील कहलाई जाती है। यहां घूमने के लिए नौकुचियाताल झील, हनुमान मंदिर, जंगलिया गांव है।

भीमताल हिल स्टेशन

300 किमी के अंदर दिल्ली के करीब एक बेहतरीन हिल स्टेशन भीमताल है। नैनीताल की तरह ही भीमताल भी एक प्राकृतिक झील के पास स्थित है। ये झील नैनीताल में काफी बड़ी है और समुद्र तल से 4500 फीट की ऊंचाई वाले शहर में आप अधिकतर वीकेंड पर भीड़ देख सकते हैं। काठगोदाम से यहां के लिए बसें और टैक्सी सेवा उपलब्ध है, दिल्ली से यहां के लिए कई ट्रेनें भी चलती है। भीमताल झील, भीमताल द्वीप, भीमेश्वर महादेव मंदिर, सैयद बाबा की मजार घूमने के लिए परफेक्ट है।

रानीखेत

रानीखेत भी फोटोग्राफर्स के लिए परफेक्ट जगह है, यहां के बर्फ से ढके पहाड़ बड़े ही हसीन लगते हैं। ऐसी खूबसूरती को आप अपने कैमरे में कैद करना ना भूलें। यहां की हरी-भरी जगह और शांत वातावरण आपके रोज के तनाव से आजादी दिलाने में आपकी मदद करेगा। बता दें, 6100 फीट की ऊंचाई वाली इस जगह पर गर्मी बहुत ही कम पड़ती है। यहां कई बसें और टैक्सी भी चलती रहती हैं।

मसूरी हिल स्टेशन

पहाड़ों की रानी की बात ना आए ऐसा कैसे हो सकता है। 6500 फुट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित मसूरी साफ आसमान के नीचे और खुली वादियों के बीच घूमने के लिए परफेक्ट जगह है। इसकी स्थापना एक अंग्रेज अधिकारी द्वारा की गई थी, जो यहां खोजबीन के लिए आए थे। धीरे-धीरे इसकी खूबसूरती ने इसे ब्रिटिश शासन में लोगों के बीच प्रसिद्ध बना दिया था। यही नहीं, यहां ऊंचे ओहदे के लोग भी आया करते थे, खासकर गर्मी के मौसम में उन्हें सबसे ज्यादा देखा जाता था। दिल्ली से देहरादून के लिए कई ट्रेनें चलती हैं, जहां से हिल स्टेशन तक रोड से महज एक घंटे में पहुंच सकते हैं।