तरक्की और समृद्धि के लिए घर में लगाएं ये पौधे

अनार का पौधा घर में लगाने से कर्जे से मुक्ति मिलती है. घर में समृद्धि आती है.

हल्दी का पौधा

हल्दी का पौधा लगाने से घर में नेगेटिव एनर्जी नहीं होती है, इसलिए इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए.

कृष्णकांता का बेल

कृष्णकांता का बेल जिसमे नीले रंग के फूल होते हैं. इसे लक्ष्मी का स्वरुप मानते हैं. आर्थिक समस्याएं ख़त्म होती हैं.

नारियल के पेड़

जिनके घर में नारियल के पेड़ लगे हों, उनके मान-सम्मान में खूब वृद्धि होती है.

श्वेतार्क

श्वेतार्क यानि crown flower को गणपति का पौधा भी मानते हैं. ये लगाने से सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है.

तुलसी के पौधे

तुलसी के पौधे का खास महत्व है. तुलसी के पौधे को एक तरह से लक्ष्मी जी का रूप माना गया है. अगर आपके घर में किसी तरह की निगेटिव एनर्जी है, तो यह पौधा उसे नष्ट करने की ताकत रखता है

आम के पेड़

आम के पेड़ लगे होते हैं और लोग बड़े शौक से अलग-अलग तरह के आम का पेड़ लगाते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसका घर के आसपास लगा होना आपको किस तरह की हानि पहुंचा सकता है?

बेल वाले पौधे

बेल वाले पौधे (Creepers) : लताओं वाले पौधों को प्रवेश द्वार या एक्सटीरियर स्पेस जैसे बालकनी में लगा सकते हैं।