Relationship : इन तरीकों से लड़की को कर सकते हैं इंप्रेस

अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो सामने वाले को ये दिखाना जरूरी होता है कि आप उसकी तरफ आकर्षित हैं. ऐसे में अपनी ये फीलिंग या इंट्रेस्ट बताने के लिए लोग फलर्टिंग का सहारा लेते हैं. क्योंकि ये एक बहुत ही पावरफुल टेक्निक है.

स्माइल और आई कॉन्टेक्ट-

अपनी प्यारी सी ओरिजिनल स्माइल और आई कांटेक्ट से सामने वाले पर आप अपना अच्छा प्रभाव डाल सकते हैं. उसे घूरे नहीं ब्लिक थोड़ी थोड़ी देर पर देखते रहें. ध्यान रहे कि आपकी नजर सम्मानों से भरी होनी चाहिए.

एक्टिव होकर बाते सुनें

लड़की को इंप्रेस करने का सबसे बेस्ट तरीका ये है कि आप एक्टिव होकर उनकी बातें सुने. उन्हें ऐसा महसूस कराएं कि वो आपके लिए इंपॉर्टेंट है और आपका सारा ध्यान सिर्फ उन पर है. सुनने के बाद सोच समझकर रिस्पॉन्ड करें.

उनकी तारीफ करें -

लड़कियों को तारीफ सुनना वैसे भी पसंद होता है. ऐसे में कुछ भी बनावटी तारीफ ना करें. आप उनकी खूबियों को देखें. उनके पहनावे को देखकर. उनके इंटेलिजेंस के बारे में उनसे बात करें. ये उन्हें अच्छा महसूस करा सकता है.

कॉन्फिडेंस दिखाएं-

अक्सर महिलाओं को कॉन्फिडेंट लोग पसंद आते हैं. ये एक बहुत ही अट्रैक्टिव पहलू होता है. इसलिए अगर आप सामने वाले से बात कर रहे हैं तो आप अपना कॉन्फिडेंस जरूर दिखाएं.

उल्टे सवाल ना पूछें-

अगर बातचीत शुरू हो गई है तो कभी भी ऐसे सवाल ना पूछे जिसमें वो असहज महसूस करें. लड़की की सैलरी और खर्चों पर बिल्कुल भी कमेंट ना करें. उन्हें ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करें

दिखावा ना करें

इंप्रेस करने के चक्कर में कभी भी सामने वाले से झूठ ना बोलें, दिखावा ना करें, कभी अपने डेजिग्नेशन को लेकर, सैलरी को लेकर दिखावा ना करें. क्योंकि शो ऑफ के चक्कर में आप की इमेज खराब हो सकती है

कंफर्टेबल महसूस कराएं

सामने वाले को अपनी बातों से इतना कंफर्ट करें कि वो आपसे किसी भी तरह की बात शेयर करने में ना झिझके. उसे ऐसा लगे कि यही वो इंसान है जो उसकी बातें सुन भी सकता है