बारिश के मौसम में ऐसे चलाएं बाइक, नहीं होगी कोई परेशानी

इन दिनों बारिश हो रही है और ऐसे में बहुत सारे लोग किसी न किसी काम से बाइक से सफर करते है | बारिश में बाइक चलाना मुश्किल हो जाता है पर आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप बारिश में आराम से बाइक चला सकेंगे

हेलमेट और रेनकोट जरूर पहनें

बारिश में नाइट राइड के दौरान अपनी सुरक्षा से समझौता बिल्कुल न करें। इसलिए बारिश में निकलने से पहले वाटरप्रूफ जैकेट, पैंट और दस्ताने पहनना आदि जरूर पहनें। इससे आप न सिर्फ बारिश के बचेंगे, बल्कि ठंड से भी बचे रहेंगे। हेलमेट में एंटी-फॉग विजर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी विजन क्लियर रहे।

बाइक तेज स्पीड न चलाएं

बारिश में सड़के फिसलन भरी हो जाती हैं, जिसपर बाइक को सही से कंट्रोल करना मुश्किल होता है। ऐसे में बाइक को धीमी गति में चलाएं। धीमी गति से बाइक चलाने से ब्रेक लगाने पर वह फिसलती नहीं है, जिससे आप हादसों से बचे रहते है।

ब्रेक सही से करें इस्तेमाल

बरसात में आपको अचानक ब्रेक लगाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से बाइक स्किड कर सकती है। इसलिए बाइक के फ्रंट और रियर ब्रेक का संतुलित तरीके से इस्तेमाल करें। ब्रेक को अचानक लगाने से अच्छा उसे धीरे-धीरे लगाएं ताकि बाइक पर कंट्रोल बना रहे।

लाइटिंग और विजिबिलिटी का रखें ध्यान

रात में विजिबिलिटी वैसे ही कम होती है और बारिश होने से यह और भी कम हो जाती है। इसलिए बाइक चलाने से पहले यह चेक करें कि वे सही से काम कर रहे हैं या नहीं। इसके अलावा बाइख के रिफ्लेक्टर और इंडिकेटर्स भी सही से रखें।

सड़कों के किनारे लगे पानी से बचें

भारी बारिश से कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर जाता है, जिसकी वजह से पॉटहोल्स और सड़क की स्थिति का सही से पता नहीं लगता है। कई बार इनमें लोग गिरकर हादसे के शिकार हो जाते हैं। इसलिए सड़क के किनारे और पानी भरी हुई जगहों बचें और गड्ढों के ऊपर से गुजरते समय सावधानी बरतें।

गाड़ियों से दूरी बनाकर चलें

बारिश के दौरान बाइक चलाने पर सामने वाली गाड़ी से दूरी बनाकर रखें। अगर सामने चलने वाला अचानक ब्रेक लगाता है तो आपको उससे टकराने से बचने के लिए काफी समय मिलेगा और आप हादसे की संभावना कम हो जाएगी।

नेविगेशन का रखें ध्यान

बारिश में बाइक से नाइट ड्राइविंग के दौरान नेविगेशन का ध्यान जरूर रखें। हमेशा अपने रूट को पहले से प्लान करें और अगर संभव हो तो GPS या मैप्स का इस्तेमाल करें। इससे आप सही दिशा में रहेंगे और गलत रास्तों पर जाने से बचें रहेंगे। इसके साथ ही सामने चलने वाली गाड़ियों के इंडीकेटर का भी ध्यान रखें।