Shimla Manali ही नहीं बल्कि यहां भी होती है बर्फबारी
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है और शिमला मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर जल्दी ही बर्फबारी शुरू हो जाएगी पर क्या आप जानते हैं की देश की और जगहों पर भी बर्फबारी होती है | आइये जानते हैं इनके बारे में
सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है और शिमला मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर जल्दी ही बर्फबारी शुरू हो जाएगी पर क्या आप जानते हैं की देश की और जगहों पर भी बर्फबारी होती है | आइये जानते हैं इनके बारे में
दिसंबर में हर कोई स्नोफॉल देखने की चाह रखता है लेकिन शिमाल, मनाली, गुलमर्ग जैसी जगहों पर आपको दिंसबर के सीजन में होटल मिल पाना काफी मुश्किल हो जाता है. सर्दियों के समय यह हिल स्टेशन्स पर्यटकों से भरे हुए होते हैं. अगर आप शांत और बर्फीली जगहों की खोज कर रहे हैं तो हम आपके लिए Offbeat Places In India To Witness Snowfall During December लिस्ट लेकर आए है.
हिमाचल प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थिति कुफरी में आप दिसंबर के समय स्नोफॉल देख सकते हैं. यहां पर आपको पर्यटक कम ही दिखाई देंगे और यहां पर आप स्कीइंग भी कर सकते हैं. हर साल फरवरी में यहां विंटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल होता है.
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित गांव औली है. जहां आप स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, स्नो ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर्स कर सकते हैं.
कश्मीर में स्थित छोटी से सुंदर जगह पुलवामा अपने झरनों, सबे के बगानों के लिए प्रसिद्ध है. यहां सर्दियों में आपको बर्फ से ढकी पहाड़ियां साफ दिखाई दे जाएंगी.
अगर आपको उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा भी स्नोफॉल देखने जाने का मन है तो अरुणाचल प्रदेश स्थित बोमडिला आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है. बोमडिला में आपको तिब्बती विरासत और संस्कृति की झलक साफ दिखाई देगी.
क्या आप जानते हैं पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा रेंज में एक संदक्फू चोटी है जो ट्रैकर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती है. आप यहां बर्फ के बीच पैदल चल सकते हैं. हालांकि आपको यहां ज्यादा चलना पड़ सकता है.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित गांव छितकुल है. सर्दियों के दौरान यह बर्फ से ढक जाता है और इसे विंटर वंडरलैंड कहते हैं. यहां पर तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक भी चला जाता है.