आज लॉन्च हुई Thar Roxx , चेक कीजिये फीचर

देश भर के SUV ग्राहक काफी समय से 5 Door Thar के लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे थे और आखिरकार कम्पनी ने इस गाडी को लॉन्च कर दिया है | आइये चेक करते हैं इस गाडी के फीचर्स

launch date

महिंद्रा ने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज देते हुए अपनी न्यू थार रॉक्स SUV को 14 अगस्त की रात लॉन्च कर दिया। वैसे, कंपनी इसे 15 अगस्त को लॉन्च करने वाली थी। हालांकि, कंपनी ने एक दिन पहले ही इसके फीचर्स और कीमत से पर्दा उठा दिया।

price

कंपनी ने एक दिन पहले ही इसके फीचर्स और कीमत से पर्दा उठा दिया। इस 5-डोर वर्जन के एंट्री लेवल MX1 पेट्रोल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए तय की गई है। वहीं, MX1 डीजल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए है। इसके डीजल वैरिएंट की कीमत 3-डोर मॉडल से 1.64 लाख रुपए ज्यादा है।

feechers

थार रॉक्स के सभी वैरिएंट की लिस्ट का खुलासा आज (15 अगस्त) को किया जाएगा। साथ ही, वैरिएंट वाइज कीमतें भी आज बताई जाएंगी। वैसे, कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट MX1 के फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। इस ट्रिम में बहुत शानदार फीचर्स दिए हैं। इसके सभी फीचर्स की डिटेल जानने के लिए आपको थोड़ा सा इंतजार और करना होगा।

varients

थार रॉक्स के सभी वैरिएंट की लिस्ट का खुलासा आज (15 अगस्त) को किया जाएगा। साथ ही, वैरिएंट वाइज कीमतें भी आज बताई जाएंगी। वैसे, कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट MX1 के फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। इस ट्रिम में बहुत शानदार फीचर्स दिए हैं। इसके सभी फीचर्स की डिटेल जानने के लिए आपको थोड़ा सा इंतजार और करना होगा।

6 एयरबैग और 3-पॉइंट सीट बेल्ट

जहां तक थार रॉक्स के सेफ्टी फीचर्स की डिटेल सामने आई है उसके मुताबिक इसमें कैमरा बेस्ड लेवल-2 ADAS सूट दिया गया है। SUV के चारों व्हील पर डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, TCS, TPMS और ESP कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

off roading

ऑफ-रोडिंग को आसान बनाने के लिए महिंद्रा क्रॉल स्मार्ट असिस्ट (CSA) और इंटेली टर्न असिस्ट (ITA) के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से लॉक होने वाला रियर डिफरेंस भी दे रही है। कुल मिलाकर ये सभी फीचर्स इसे काफी एडवांस्ड SUV बना देते हैं।

MX1 ट्रिम में 2 इंजन ऑप्शन दिए

महिंद्रा थार रॉक्स के MX1 बेस वैरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 162hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें एक एन्य डीजल ऑप्शन भी मिलता है। ये 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 152hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कता है। ये दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएंगे।