इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, चेक करिये रेट

हमारे देश में आम टूर पर पेट्रोल के रेट 100 रूपए के आस पास मिलता है पर क्या आप जानते हैं की बाकी देशों में कितने रूपए का और कितना सस्ता मिल रहा है है पेट्रोल, आइये जानते हैं

वेनेजुएला

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर वेनेजुएला आता है। यहां पेट्रोल की कीमत आपकी सोच से भी कम है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 1.50 रुपये है।

ईरान

सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने के मामले में दूसरे नंबर पर ईरान का नाम है। वहां एक जून में लीटर पेट्रोल का दाम फरवरी में 4.76 रुपए है। जो भारत से बहुत ज्यादा सस्ता है।

अंगोला

तीसरे नंबर पर अंगोला का नाम आता है। अंगोला में एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 17.82 रुपए है।

अल्जीरिया

चौथे नंबर पर अल्जीरिया का नाम आता है। यहां एक लीटर पेट्रोल 25.15 रुपए लीटर है।

कुवैत

सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों में कुवैत का नाम पांचवें स्थान पर आता है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 25।26 रुपए है।

सूडान

दुनिया में सूडान सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले मुल्कों में छठवें स्थान पर है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 27.53 रुपए है।

कजाकिस्तान

सातवें स्थान पर कजाकिस्तान का नाम आता है। यहां यहां एक लीटर की कीमत 29.70 रुपए है जो भारत के हिसाब से बहुत ज्यादा है।