इन 5 राशि के जातकों की बदलने वाली है किस्मत

Career Rashifal : रविवार 28 जुलाई को सर्वार्थ सिद्धि योग में कन्‍या और वृश्चिक सहित 5 राशियों का भाग्‍य चमकेगा। इनको हर कार्य में सफलता मिलेगी और कारोबार में जबर्दस्‍त लाभ होगा।

मेष करियर राशिफल

मेष राशि के लोगों के दिन लाभ से भरा होगा और आपके अच्‍छे काम से आपके खानदान का गौरव बढ़ेगा। निर्णय लेने की क्षमता से आपको लाभ होगा और आपकी रुचि पूजापाठ के काम में बढ़ेगी। आपके धन सम्‍मान में वृद्धि होगी।

वृष करियर राशिफल

वृष राशि के लोगों के लिए दिन सम्‍मान और आर्थिक लाभ से भरा होगा। आपको सम्‍मान और यश की प्राप्ति होगी। माता-पिता से आशीर्वाद लेकर घर से निकलें तो आपको आशीर्वाद मिलेगा।

मिथुन करियर राशिफल

मिथुन राशि के लोगों का दिन आर्थिक मामलों में परेशानी से भरा होगा। आपके लिए दिन अनुकूल नहीं है। कोई निर्णय न ले पाने के कारण कार्यों में बाधा और हानि होगी।

कर्क करियर राशिफल

कर्क राशि के लोगों को करियर में भाग्‍य का साथ मिलेगा। यदि आपकी प्रोन्नति रुकी हुई है तो आज उसके रास्‍ते खुलेंगे। इसके अतिरिक्त आज आप अपनी वाक्पटुता से किसी बहुत बड़े अफसर को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे।

सिंह करियर राशिफल

सिंह राशि के लोगों के लिए दिन कारोबार में सफलता से भरा होगा। व्यापार में कुछ नए परिवर्तन होंगे। आप यदि नौकरीपेशा हैं तो आपके अधिकार बढ़ेंगे और आपको आर्थिक लाभ व सम्‍मान प्राप्‍त होगा।

कन्या करियर राशिफल

कन्या राशि के लोगों का दिन लाभ से भरा होगा। आपके अधिकारों में वृद्धि होगी और आपके उत्तरदायित्व भी बढ़ेंगे और शानशौकत के लिए धन का अपव्यय कर सकते हैं।

तुला करियर राशिफल

तुला राशि के लोगों का दिन लाभ और सम्‍मान से भरा होगा। आपको किसी मामले में नुकसान होने की आशंका है। अकस्‍मात कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है। जोखिम के कामों से दूर रहें।