Skoda की नई गाडी के नाम का हुआ खुलासा, इस दिन होगी लॉन्च
Skoda अपनी नई गाड़ी को लोह्क करने की पूरी तयारी कर रही है और हाल ही में कम्पनी ने इस गाडी के नाम का खुलासा भी कर दिया है | आइये चेक करते हैं इस गाडी के फीचर, नाम का मतलब और बाकी डिटेल
Skoda अपनी नई गाड़ी को लोह्क करने की पूरी तयारी कर रही है और हाल ही में कम्पनी ने इस गाडी के नाम का खुलासा भी कर दिया है | आइये चेक करते हैं इस गाडी के फीचर, नाम का मतलब और बाकी डिटेल
स्कोडा इंडिया ने काफी लंबे समय से अपनी नई एसयूवी को लेकर सस्पेंस बना रखा था. हालांकि कंपनी ने अभी भी अपनी इस नई कार की झलक नहीं दिखाई है. लेकिन स्कोडा इंडिया ने इस कार के नाम का ऐलान कर दिया है. नई एसयूवी के नाम का ऐलान भी कंपनी ने दिलचस्प तरीके से किया है.
स्कोडा इंडिया ने लोगों के बीच नई एसयूवी को लेकर क्रेज बढ़ाने के लिए एक कॉन्टेस्ट रखा था. इस कॉन्टेस्ट में कंपनी ने लोगों को कुछ वर्ड दिए थे, जिनसे मिलाकर लोगों को एक नाम बनाना था. कंपनी ने ये घोषणा की थी कि लोगों के बताए नाम के अनुसार ही नई एसयूवी का नाम रखा जाएगा.
ऑटोमेकर ने अपनी नई एसयूवी को स्कोडा काइलाक (Skoda Kylaq) नाम दिया है. इस नाम का ऐलान कंपनी ने एक वीडियो शेयर करते हुए किया है. इस वीडियो में स्कोडा इंडिया ने भारत को परंपरा की भूमि कहा है
इसके साथ ही इस भूमि को लोगों का देश बताया है और इस नई एसयूवी को लोगों के सपनों से जोड़ कर भी देखा है.
स्कोडा की इस नई एसयूवी के नाम की जननी संस्कृत भाषा है. स्कोडा की नई कार के नाम को संस्कृत शब्द से लिया गया है, जिसका मतलब क्रिस्टल होता है.
कंपनी का कहना है कि भारत के लोगों ने सबसे ज्यादा कायलाक नाम के लिए वोट किया है. स्कोडा इंडिया की तरफ से जल्द ही 10 विजेताओं के नाम का ऐलान भी किया जाएगा.