iPhone 16 के फोन्स में मिलेंगे ये AI वाले फीचर ,आप भी जानिए

बहुत ही जल्दी अपने नए iPhone को लॉन्च करने जा रहा है और इसी फोन को लेकर हाल ही में डिटेल सामने आई है | इस फोन में AI वाले बहुत ही कमल के फीचर मिलने वाले हैं | आइये जानते हैं

ऐपल अपने आईफोन 16 और 16 प्लस में ऐपल इंटेलिजेंस तो नहीं, लेकिन शानदार एक्सपीरियंस के लिए कुछ बेहतरीन एआई फीचर दे सकता है। इनमें अपडेटेड सीरी के साथ जेनमोजी, वॉइस ट्रांसक्राइब और अडवांस सफारी भी शामिल हैं।

नए आईफोन्स में कंपनी एआई इंटीग्रेशन देने वाली है। आईफोन 16 सीरीज कंपनी की पहली स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें एआई ऑफर किया जाएगा। नई सीरीज में चार स्मार्टफोन- iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max आएंगे।

इसके बाद से यूजर्स को लगने लगा था कि कंपनी आईफोन 16 सीरीज के बेस वेरिएंट्स में एआई फीचर नहीं देगी। अगर आप भी ऐसा सोच रहे थे, तो आपके लिए गुड न्यूज है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी आईफोन 16 और 16 प्लस में ऐपल इंटेलिजेंस तो नहीं, लेकिन शानदार एक्सपीरियंस के लिए कुछ बेहतरीन एआई फीचर दे सकती है। आइए जानते हैं इन्हीं फीचर्स के बारे में

सीरी में दिखेगा बड़ा बदलाव सीरी के इंटरफेस में काफी बदलाव हुआ है। अब इसका डिजाइन काफी फ्रेश और मॉडर्न हो गया है। नए आईफोन 16 में कंपनी इस सीरी को ऑफर कर सकती है। सीरी को मिले अपडेट के बाद यह नैचरल लैंग्वेज को और बेहतर ढंग से समझ सकती है। ऐसे में सीरी आईफोन 16 यूजर्स के लिए एक पर्सनल असिस्टेंट का काम करेगी। साथ ही यह फॉलो-अप सवाल और कमांड को भी सॉल्व करती है।

ऐपल यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इनोवेटिव फीचर इंट्रोड्यूस करने वाला है। इसका नाम जेनमोजी है। ये कस्टमाइज इमोजी हैं, जो चैटिंग के वक्त यूजर्स को काफी पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देंगे। इनका विजुअल स्टाइल स्टैंडर्ड इमोजी जैसा ही होगा। जेनमोजी की मदद से आप मेसेज भी अपनी फीलिंग्स को बेहतर ढंग से एक्सप्रेस कर सकेंगे।

OS का इंटरनेट ब्राउजर सफारी अब हाइलाइट्स के साथ वेब पर इन्फर्मेशन सर्च को काफी आसान बनाने वाला है। इसमें यूजर्स को रीडिजाइन्ड रीडर एक्सपीरियंस भी मिलेगा। मशीन लर्निंग के जरिए सफारी किसी भी वेबपेज के मेन इन्फर्मेशन को दिखा देता है। इसका मतलब हुआ कि आप सफारी मे किसी भी बड़े आर्टिकल का समरी पढ़ सकेंगे।

एआई के जरिए आईफोन के बेस मॉडल्स में आप मैथ नोट्स की मदद से सवालों को आसानी से सॉल्व कर सकेंगे। साथ ही इसमें एक नया सेक्शन भी मिलेगा जो जरूरी पॉइंट्स को हाइलाइट करता है।