दिल्ली के 100 किलोमीटर के दायरे में है ये गज़ब जगहें
अगर आप दिल्ली या इसके पास के इलाके में रहते हैं और वीकेंड पर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता दें की 100 किलोमटर के दायरे में ये बेस्ट जगहें आपको जरूर विजिट करनी चाहिए
अगर आप दिल्ली या इसके पास के इलाके में रहते हैं और वीकेंड पर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता दें की 100 किलोमटर के दायरे में ये बेस्ट जगहें आपको जरूर विजिट करनी चाहिए
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और बर्ड वॉचिंग का शौक रखते हैं तो चले आइए दिल्ली से महज 45 किलोमीटर दूर शहर के बाहरी इलाके में स्थित सुल्तानपुर बर्ड सैंक्च्यूरी। यहां आपको पक्षियों की एक से एक प्रजातियां देखने को मिलेंगी। यहां कुछ देर आराम से बैठकर प्राकृतिक नजारे का लुत्फ उठाना और चिड़ियों की चहचहाहट सुनना अपने आप में अनोखा एक्सपीरियंस है। अपना सबसे बेस्ट कैमरा और दूरबीन को साथ ले जाना न भूलें।
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित मानेसर दिल्ली से महज 43 किलोमीटर दूर है। वैसे तो यह एक तेजी से बढ़ता औद्योगिक शहर है लेकिन अरावली की पहाड़ियों में बसे होने की वजह से आसपास मौजूद हरे-भरे लैंडस्केप, झील, तालाब और प्रवासी पक्षी बड़ी संख्या में लोकल टूरिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। मानेसर में कई बेहतरीन रिजॉर्ट्स और फार्म हाउसेज भी हैं जहां जाकर आप अपना दिन गुजार सकते हैं। इसके अलावा दमदमा लेक भी मानेसर के पास ही है जहां जाकर आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं।
नई दिल्ली से 93 किलोमीटर दूर है गंगा नदी के किनारे बसा पवित्र शहर गढ़मुक्तेश्वर जो उत्तर प्रदेश के हापुर जिले में पड़ता है। यह जगह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के बीच काफी फेमस है। भागवत पुराण और महाभारत में भी इस जगह का जिक्र है। ऐसी मान्यता है कि कौरवों की राजधानी हस्तिनापुर का हिस्सा था गढ़मुक्तेश्वर। यहां भगवान शिव को समर्पित प्रसिद्ध मुक्तेश्वर महादेव मंदिर है। इसके अलावा देवी गंगा को समर्पित एक मंदिर भी है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्थित छोटा सा गांव है कुचेसर जो दिल्ली से 83 किलोमीटर की दूरी पर है। यह दिल्ली-एनसीआर से आने वाले लोगों के लिए परफेक्ट वीकेंड गेटअवे है। यह जगह कुचेसर फोर्ट के लिए मशहूर है जिसे राव राज विलास भी कहते हैं। इस किले के कुछ हिस्सो को नीमराना होटल्स ने ले लिया है और उसे हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है। शहर की भीड़ भाड़ से दूर परिवार और दोस्तों संग या फिर अकेले भी सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो यहां जरूर आएं।
वैसे तो नीमराना दिल्ली से 117 किलोमीटर दूर है लेकिन यह दिल्ली-एनसीआर के आसपास घूमने की सबसे अच्छी जगह है। यहां मौजूद नीमराना फोर्ट में आप साल के किसी भी समय जा सकते हैं। आसपास मौजूद हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती किसी को भी अपना कायल बना लेती है। नीमराना फोर्ट को अब हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है और आप चाहें तो यहां आकर वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस का मजा ले सते हैं।
पटौदी शाही परिवार के पास पटौदी पैलेस है, जिसे इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है। 1935 में नवाब इब्राहिम अली खान के लिए प्रसिद्ध वास्तुकार रॉबर्ट टोर रसेल द्वारा निर्मित इस महल का निर्माण दिल्ली में आमतौर पर देखी जाने वाली औपनिवेशिक वास्तुकला शैली में किया गया था।