ये हैं भारत की फेमस whiskey, कीमत 500 से भी कम

दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की के रूप में जानी जाने वाली, 'इम्पीरियल ब्लू' भारत में सबसे ज्यादा पी जाने वाली व्हिस्की है

2. रॉयल स्टैग | Royal Stag-750 ML

इसे 1955 में लांच किया गया था. इस व्हिस्की ब्रांड को परनॉड रिकार्ड इंडिया की स्वामित्व वाली कंपनी बनाती है. दिल्ली में इसकी कीमत 470 रुपए है.

3. रॉयल चैलेंज | Royal Challenge-750 ML

Royal Challenge 1980 में शॉ वालेस एंड को द्वारा शुरू किए जाने के बाद से भारत की सबसे अधिक बिकने वाली व्हिस्की में से एक है. दिल्ली में इसकी कीमत 450 रुपए है.

4. मैकडॉवेल्स नं 1 क्लासिक| McDowell’s No. 1 Classic-750 ML

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की में मैकडॉवेल्स का नाम शुमार है. इसका निर्माण यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड द्वारा किया जाता हैं. इसकी कीमत 440 रुपए हैं.

5. ऑफिसर्स चॉइस ब्लू | Officers Choice Blue-750 ML

यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की ब्रांड्स में से एक है. यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी इंडियन मेड फॉरेन लिकर एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के अधीन है. इसकी कीमत 490 रुपए है.

7. 8 पीएम | 8 PM- 750 ML

‘8 पीएम' ब्रांड भारत में मिडिल क्लास, और लोअर लीडिल के बीच बेहद पॉपुलर है. इसकी कीमत 490 रुपए है.

8. रॉयल ग्रीन क्लासिक | Royal Green Classic 750 ML

रॉयल ग्रीन व्हिस्की बेहतरीन प्रीमियम भारतीय ग्रेन स्पिरिट और आयातित स्कॉच माल्ट का सावधानीपूर्वक तैयार किया गया मिश्रण है. इसका उत्पादन ADS डिस्टलरी के द्वारा किया जाता है. इसकी कीमत 460 रुपए है

9. ऑल सीजन | All Seasons 750 ML

इसकी निर्माण ओएसिस ग्रुप के द्वारा किया जाता है. काफी लोगों को यह ब्रांड पसंद आ रहा है. इसकी कीमत 480 रुपए है