ये हैं भारत की फेमस whiskey, कीमत 500 से भी कम
दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की के रूप में जानी जाने वाली, 'इम्पीरियल ब्लू' भारत में सबसे ज्यादा पी जाने वाली व्हिस्की है
दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की के रूप में जानी जाने वाली, 'इम्पीरियल ब्लू' भारत में सबसे ज्यादा पी जाने वाली व्हिस्की है
इसे 1955 में लांच किया गया था. इस व्हिस्की ब्रांड को परनॉड रिकार्ड इंडिया की स्वामित्व वाली कंपनी बनाती है. दिल्ली में इसकी कीमत 470 रुपए है.
Royal Challenge 1980 में शॉ वालेस एंड को द्वारा शुरू किए जाने के बाद से भारत की सबसे अधिक बिकने वाली व्हिस्की में से एक है. दिल्ली में इसकी कीमत 450 रुपए है.
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की में मैकडॉवेल्स का नाम शुमार है. इसका निर्माण यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड द्वारा किया जाता हैं. इसकी कीमत 440 रुपए हैं.
यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की ब्रांड्स में से एक है. यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी इंडियन मेड फॉरेन लिकर एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के अधीन है. इसकी कीमत 490 रुपए है.
‘8 पीएम' ब्रांड भारत में मिडिल क्लास, और लोअर लीडिल के बीच बेहद पॉपुलर है. इसकी कीमत 490 रुपए है.
रॉयल ग्रीन व्हिस्की बेहतरीन प्रीमियम भारतीय ग्रेन स्पिरिट और आयातित स्कॉच माल्ट का सावधानीपूर्वक तैयार किया गया मिश्रण है. इसका उत्पादन ADS डिस्टलरी के द्वारा किया जाता है. इसकी कीमत 460 रुपए है
इसकी निर्माण ओएसिस ग्रुप के द्वारा किया जाता है. काफी लोगों को यह ब्रांड पसंद आ रहा है. इसकी कीमत 480 रुपए है