धोखेबाज गर्लफ्रेंड की होती हैं ये निशानी
रिश्ता चाहे कोई भी हो उसकी खूबसूरती और मजबूती आपसी प्यार और विश्वास की डोर से हमेशा बंधी रहती है। जिन रिश्तों में ये दोनों चीजें नहीं होती हैं वो रिश्ते लंबे समय तक नहीं चल पाते हैं, उनमें धोखा और झगड़े अपने लिए जगह बना ही लेते हैं।