ये है UP की सबसे बेस्ट जगहें, वीकेंड पर बना सकते हैं जाने का प्लान
यूपी में ऐसी बहुत सारी जगहें हैं जहाँ पर आप वीकेंड में जा सकते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं | यूपी की ये जगहें पूरी दुनिया में फेमस भी है |
यूपी में ऐसी बहुत सारी जगहें हैं जहाँ पर आप वीकेंड में जा सकते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के साथ खूब एन्जॉय कर सकते हैं | यूपी की ये जगहें पूरी दुनिया में फेमस भी है |
आगरा का नाम सुनते ही सबसे पहले आप ताजमहल के बारे में सोचते होंगे, आगरा के पास कई ऐसी जगह है जहां पर आप अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते है. इनमें फतेहपुर सिकरी, भरतपुर पक्षी अभयारण्य, रणथंभौर पार्क, आगरा लाल किला, ताजमहल, ये सभी जगहों में से कुछ आगरा में है, कुछ आगरा के आस- पास मौजूद है.
तीर्थ नगरी मथुरा और वृन्दावन का सफर दिल्ली से मात्र 2 से तीन घंटे का है. यहां पर आप कृष्णजन्म भूमि, बांके बिहारी मंदिर, रंगनाथ मंदिर, प्रेम मंदिर, ये सभी जगह मुथुरा या मथुरा के आस-पास मौजूद है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपनी संस्कृति, इतिहास और अतुल्य विरासत के लिए प्रसिद्ध है. यहां के कई पर्यटन स्थल बहुत मशहूर हैं. बड़ा इमामबाड़ा हुसैनाबाद, छतर मंजिल, पिक्चर गैलरी, मोती महल, घंटाघर ये सभी जगह लखलऊ की सबसे फेमस जगहों में से है.
वाराणसी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा नदी के किनारे एक बेहद ही खूबसूरत शहर है, जो हिन्दुओं के लिए एक बहुत ही खास तीर्थ स्थलों में जाना जाता है. काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी में अस्सी घाट, वाराणसी में रामनगर किला, संकट मोचन हनुमान मंदिर, नया विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट, बनारस जाए तो इन जगहों पर जाना न भूले
अयोध्या भारत का बेहद प्राचीन स्थलों में एक है. जो अब एक धार्मिक स्थल के तौर पर लोगों के बीच मशहूर है. यहां पर घूमने के लिए आप कनक भवन, हनुमान गढ़ी, गुलाब बढ़ी, त्रेता के ठाकुर, सीता की रसोई, तुलसी स्मारक भवन संग्राहलय, अयोध्या राम मंदिर जा सकते है.
अगर आप प्रकृति से जुड़ी हई जगहों को देखना और घूमना पसंद करते है तो पीलीभीत चले आइए. यहां पर आप शारदा सागर डैम, बाइफरकेशन प्वाइंट, चूका बीच, गोमती उद्गम स्थल, गौरीशंकर मन्दिर, राधारमण मन्दिर, पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूम सकते है.
अगर आप ऐतिहासिक जगहों को देखना और उनके बारें में जानना चाहते है तो आपको झांसी आना चाहिए यहां पर झांसी का किला, झांसी म्यूजियम, ओरछा फोर्ट, शाही महल, राजा गंगाधर राव की छत्री जैसी एतिहासिक जगह घूम सकते है.