अगस्त के महीने में घूमने के लिए ये हैं सबसे बढ़िया जगहें
अगर आप रेगिस्तान ही देखना चाहते हैं तो जरूरी है जैसलमेर और बाड़मेर का दौरा करना। बाड़मेर राजस्थान में स्थित एक छोटा किंतु रंगों से भरपूर शहर है, लेकिन इसको देखना राजस्थान को देखना है।
अगर आप रेगिस्तान ही देखना चाहते हैं तो जरूरी है जैसलमेर और बाड़मेर का दौरा करना। बाड़मेर राजस्थान में स्थित एक छोटा किंतु रंगों से भरपूर शहर है, लेकिन इसको देखना राजस्थान को देखना है।
यदि आप जंगल का मजा लेना चाहते हैं तो आपको मध्यप्रदेश के कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान जाना चाहिए।
यदि आप मंदिर ही देखना चाहते हैं तो ओड़िसा के जगन्नाथ मंदिर को जरूर देखें। यह जितना भव्य है उतना ही चमत्कारिक भी है और यहां पास में ही समुद्र का आनंद में उठाया जा सकता है।
यदि आप झीलों का मजा लेना चाहते हैं तो उदयपुर के अलावा भोपाल, नैनीताल, श्रीनगर, भीमताल, इंफाल आदि जगहों पर झुम सकते हैं।
झरनों के लिए आप मध्यप्रदेश के पचमड़ी में जाएं। हालांकि झरनों का शहर रांची को माना जाता है। भारत में भेड़ाघाट धुआधार (मध्यप्रदेश), कुंचिकल जल प्रपात (कर्नाटक) आदि कई जगहों पर शारदार झरनें हैं
यदि आप टापू का मजा लेना चाहते हैं तो भारत में लक्ष्यद्वीप के अलावा भी कई स्थान है। जैसे अंदमान निकोबार, दमण दीप, पुडुचेरी आदि। सभी के चारों और समुद्र है और एक से एक शानदार बीच हैं।
यदि आप बर्फ का मजा लेना चाहते हैं तो आप कश्मीर के गुलमर्ग जाएं। यहां बर्फ के नजारे देखकर लगता है कि धरती स्वर्ग यहीं पर है। चारों ओर बर्फ ही बर्फ! शायद ही कोई ऐसी पहाड़ी हो, जो सफेद हिम की चादर से ढंकी न हो।