ये है मार्किट में बिकने वाले बेस्ट Waterproof Smartphones

आज हर कोई वाटर प्रूफ फोन लेना चाहता है क्योंकि ऐसा फोन पानी के सम्पर्क में आने से खराब नहीं होता, आज हहम आपको मार्किट में बिकने वाले Waterproof Smartphones के बारे में बताने जा रहे हैं

OPPO F27 Pro+

अगर आप वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट 30,000 रुपये से कम है तो आपके लिए ओप्पो एफ27 प्रो+ एक पर्फेक्ट चॉइस है। आप आंख बंद करके इस फोन को खरीद सकते हैं। बाजार में IP69 रेटिंग के साथ आने वाला यह इकलौता स्मार्टफोन है। ना केवल पानी में यह फोन काम करता है बल्कि हाई-प्रेशर, हाई-टेम्परेचर जैसे हालातों में भी 30 मिनट तक आराम से रह सकता है।

Motorola Edge 50

IP68 रेटिंग के साथ आने वाला एक और किफायती फोन है मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन। मिलिट्री ग्रेड MIL-810H सर्टिफिकेशन के साथ आने वाला यह सबसे स्लिम और सबसे हल्का फोन है। ड्यूरेबल होने के साथ-साथ इसमें बेहतरीन कैमरा, वीगन लेदर फिनिश के साथ प्रीमियम डिजाइन, मेटल बॉडी मिलती है। स्मार्टफोन में फ्रंट पर 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलती है।

Vivo V40 Pro

अगर आप 50,000 रुपये से कम में हाई-परफॉर्मेंस कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो वीवो के इस वॉटरप्रूफ फोन को लिया जा सकता है। वीवो वी40 प्रो IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन में Zeiss ब्रैंडिंग वाला 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 9200+ प्रोसेसर मिलता है।

Apple iPhone 15

2016 से लॉन्च हुए सभी आईफोन में IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। iPhone15 में IP68 रेटिंग दी गई है जिसके चलते यह फोन 30 मिनट तक गहरे पानी में भी रहने पर खराब नहीं होगा। iPhone 15 Pro, iPhone 14 और iPhone 13 भी IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।

Samsung Galaxy S24

सैमसंग की लेटेस्ट गैलेक्सी एस24 सीरीज यानी एस24 और एस24 अल्ट्रा में IP68 रेटिंग दी गई है। इस रेटिंग के साथ सैमसंग के ये दोनों फोन वाटर और डस्ट-रेजिस्टेंट रहते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold6

अगर आप ऐसा फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जो वॉटरप्रूफ भी हो तो सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड6 स्मार्टफोन के बारे में आप सोच सकते हैं। पिछले गैलेक्सी ज़ेडफोल्ड 5 से अलग नए फोल्ड6 में IP68 रेटिंग मिलती है। यानी नया सैमसंग फोल्डेबल फोन डस्ट और वॉटर-रेजिस्टेंट है।

Waterproof Phone

हालांकि, ये फोन पूरी तरह से वॉटरप्रूफ नहीं कहे जा सके हैं लेकिन इनमें IP67/68 रेटिंग मिलती है। यानी बारिश में भीगने, छींटे पड़ने या पूल में गिर जाने पर इन्हें नुकसान नहीं होता।