ये हैं देश के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, देते हैं 80KM की रेंज

एवॉन ई प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत के साथ मौजूद है। इस स्कूटर में कंपनी इलेक्ट्रिक बैटरी के अलावा साइकिल वाले पैडल का विकल्प भी देती है।

Avon E Plus फीचर्स

एवॉन ई प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत के साथ मौजूद है। इस स्कूटर में कंपनी इलेक्ट्रिक बैटरी के अलावा साइकिल वाले पैडल का विकल्प भी देती है

Avon E Lite

इस लिस्ट में दूसरा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर एवॉन ई लाइट है और इसमें भी कंपनी साइकिल के पैडल का विकल्प देती है जो चार्जिंग खत्म होने के समय बेहद काम आता है।

Avon E Lite फीचर्स

इस लिस्ट में दूसरा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर एवॉन ई लाइट है और इसमें भी कंपनी साइकिल के पैडल का विकल्प देती है जो चार्जिंग खत्म होने के समय बेहद काम आता है।

Ujaas eZy

उजास ईजेडवाई इस लिस्ट का तीसरा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे कंपनी ने 31,880 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।

Ujaas eZy फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाला बैटरी पैक 48V, 26Ah कैपिसिटी वाला लेड एसिड बैटरी पैक है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 60 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है।

Velev Motors VEV 01

वेल्व मोटर्स का वेव 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का चौथा सबसे कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे घरेलू कामों के अलावा फूड और कूरियर डिलीवरी जैसे कमर्शियल कामों में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 32,500 रुपये है।

Velev Motors VEV 01

वेल्व मोटर्स का वेव 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का चौथा सबसे कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे घरेलू कामों के अलावा फूड और कूरियर डिलीवरी जैसे कमर्शियल कामों में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 32,500 रुपये है।