ये है देश में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक्स
स्पोर्ट्स बाइक्स का शोंक हर किसी को है और आज हम आपको देश की सबसे महंगी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे खरीदना किसी आम आदमी के बस की बात नहीं है | आइये जानते है इनके बारे में
स्पोर्ट्स बाइक्स का शोंक हर किसी को है और आज हम आपको देश की सबसे महंगी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे खरीदना किसी आम आदमी के बस की बात नहीं है | आइये जानते है इनके बारे में
महंगी बाइक के मामले में Kawasaki Ninja H2R सबसे आगे है. इसकी गिनती भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक में होती है. लुक के साथ-साथ यह बाइक रेसिंग के लिए भी बेस्ट है. इसमें कई पावरफुल फीचर्स भी हैं. इस बाइक की कीमत भारत में करीब 80 लाख रुपये है.
भारत में बीएमडब्ल्यू कार के अलावा इसकी इस बाइक के भी अच्छे खरीदार हैं. इस बाइक का लग्जरी और स्पोर्टी लुक इसे और खास बनाता है. बाइक में स्पीड के अलावा कई और खास फीचर्स हैं. कंपने के अनुसार, यह बाइक 299kmph तक की स्पीड पकड़ सकती है. इसकी कीमत 42 से 45 लाख रुपये है.
महंगे बजट में क्रूजर बाइक के शौकीनों के बीच में इसकी ज्यादा डिमांड है. इसकी गिनती खास क्रूजर बाइक में होती है. इसका लुक और स्पेस बहुत अच्छा है. भारत में यह बाइक 43.21 लाख से 43.96 लाख रुपये तक की आती है.
अगर आप टूरर बाइक के शौकीन हैं तो यह आपको काफी पसंद आएगी. इसमें 1833cc का इंजन दिया गया है. इस बाइक की कीमत भारत में 37.20 लाख रुपये से शुरू होकर 39.16 लाख रुपये जाती है.
प्रीमियम बाइक के लिए मशहूर Harley-Davidson की यह बाइक लुक में काफी मस्कुलर है. यही नहीं इसमें कंफर्ट का भी ध्यान काफी रखा गया है. भारत में इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है.
इस बाइक को इंडियन कंपनी बनाती है. इसमें Apple Car Play और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही 100 वॉट का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 33.29 लाख से लेकर 33.54 लाख रुपये तक है.
होंडा बजट बाइक साथ-साथ महंगी बाइक के लिए भी मशहूर है. कंपनी की इस सुपरबाइक में 999cc का इंजन है. इसमें और भी कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे अच्छे सुपर बाइक की लिस्ट में लाते हैं. इंडिया में इस बाइक की कीमत 32.64 लाख रुपये से शुरू होकर 33.14 लाख रुपये तक जाती है.