ये हैं दुनिया के सबसे महंगे स्मार्ट फोन

एपल कंपनी ने हाल ही में अपना लेटेस्ट मोबाइल आईफोन 15 (Apple iPhone 15 launch) और आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus price) लॉन्च किया है. इसको लेकर आईफोन प्रेमियों में काफी उत्सुकता है. आईफोन्स आज के वक्त में लोगों के ऊंचे दर्जे की निशानी बन चुके हैं.

फैलकन सुपरनोवा आईफोन 6-

एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे महंगे फोन्स की लिस्ट में पहला नाम है फैलकन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड एडिशन (Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond) मोबाइल का.

स्टूअर्ट यूज आईफोन 4

स्टूअर्ट यूज आईफोन 4 एस लाइट गोल्ड- लग्जरी फोन बनाने वाले डिजाइनर ने एक आईफोन-4 में इतने बदलाव किए कि वो दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फोन बन गया।

स्टूअर्ट यूज आईफोन 4 डायमंड रोज़ एडिशन

स्टूअर्ट यूज आईफोन 4 डायमंड रोज़ एडिशन- इस मोबाइल फोन को भी स्टूअर्ट यूज ने बनाया था. आईफोन 4 डायमंड रोज एडिशन तीसरा सबसे महंगा मोबाइल है. आजतक इसके सिर्फ दो पीस ही बने हैं.

गोल्ड स्ट्राइकर आईफोन 3जीएस सुप्रीम

गोल्ड स्ट्राइकर आईफोन 3जीएस सुप्रीम- इस फोन को भी मोबाइल (Goldstriker iPhone 3GS Supreme) डिजाइन करने वाले स्टुअर्ट यूज की कंपनी ने डिजाइन किया था.

आईफोन 3जी किंग्स बटन

आईफोन 3जी किंग्स बटन- इस फोन (iPhone 3G Kings Button) को ऑस्ट्रिया के डिजाइनर पीटर एलिसन ने डिजाइन किया था. ये 18 कैरेट के येलो, वाइट और रोज गोल्ड से बना है.

डायमंड क्रिप्टो स्मार्टफोन

डायमंड क्रिप्टो स्मार्टफोन- एक जमाने में डायमंड क्रिप्टो स्मार्टफोन (Diamond Crypto Smartphone) दुनिया का सबसे महंगा फोन हुआ करता था. इसे एलॉयसन नाम के डिजाइनर ने डिजाइन किया था और जेएससी एनकॉर्ट ने बनाया था.

गोल्डविश ले मिलियन

गोल्डविश ले मिलियन- ले मिलियन नाम के इस फोन को लग्जरी ब्रांड गोल्डविश (Goldvish Le Million) ने बनाया था. जब ये फोन रिलीज हुआ था, तब इसे सबसे महंगा फोन होने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान भी मिला था.