ये है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल गाड़ियां

आज जब भी कोई ग्राहक गाडी खरीदने के लिए जाता है तो सबसे पहले उस गाडी की माइलेज चेक करता है और देश में ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियां ही सबसे ज्यादा बिकती है | आइये जानते हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों के बारे में

मारुति सुजुकी सेलेरियो

मारुति सुजुकी सेलेरियो 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है. पेट्रोल वेरिएंट 66bhp/89Nm और CNG वेरिएंट 56bhp/82Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. माइलेज की बात करें तो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 25.17kmpl, AMT यूनिट के साथ 26.23kmpl और CNG के साथ 34.43 किमी/किग्रा का माइलेज देती है. 2/5

वैगनआर

वैगनआर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर NA पेट्रोल और एक 1.2-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन शामिल हैं. ये इंजन क्रमशः 66bhp/89Nm और 89bhp/113Nm का आऊटपुट जेनरेट करने में सक्षम हैं. वैगनआर का पेट्रोल वेरिएंट 25.19 KMPL और CNG वेरिएंट 34.05 km/kg का माइलेज देती है.

एस-प्रेसो

मारुति की ही एस-प्रेसो भी बेहतर ऑप्शन है. इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. माइलेज की बात करें तो मैनुअल में 24.12kmpl, AMT में साथ 25.3kmpl और CNG वेरिएंट 32.73 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है.

tata altroz

चौथे ऑप्शन के तौर पर टाटा की अल्ट्रोज को खरीद सकते हैं. यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ मौजूद एकमात्र हैचबैक कार है. इसमें एक 1.2L NA पेट्रोल इंजन और 1.5L टर्बो इंजन मिलता है. पेट्रोल में मैनुअल और डीसीटी (डुअल-क्लच) ट्रांसमिशन के साथ क्रमशः 19.14kmpl और 19.33kmpl और डीजल में 23.64kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. जबकि CNG वेरिएंट 26.2 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है.

रेनॉ क्विड

रेनॉ क्विड, मैनुअल और एएमटी दोनों ऑप्शन में मौजूद है, यह 1.0-लीटर 3-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन से लैस है. माइलेज की बात करें तो मैनुअल और एएमटी वेरिएंट क्रमशः 21.7kmpl और 22kmpl का माइलेज देते हैं.

मारुति ग्रांड विटारा

मारुति ग्रांड विटारा इस समय 27 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। हालांकि, इस एसयूवी का सबसे अधिक माइलेज देने का मुख्य कारण इसका हाइब्रिड पॉवरट्रेन है। क्योंकि, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस इस गाड़ी को अगर आप रेड लाइट पर रोकते हैं तो इसमें पेट्रोल खर्च होता, बल्कि गाड़ी ऑटोमैटिक बैटरी पर निर्भर हो जाती है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा अर्बन क्रूजर भी इस समय 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है। यह गाड़ी भी हाइब्रिड पॉवरट्रेन बेस्ड है। हाल ही में लॉन्च इस गाड़ी को भारतीय बाजार में अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।