ये है Toxic Relationship की निशानियां, आप भी जानिये
आज बहुत सारे कपल Toxic Relationship से गुज़र रहे हैं जो रिश्ते के लिए काफी हानिकारक होती है क्यंकि इससे रिश्ता टूट भी सकता है | क्या होती है Toxic Relationship की निशानियां, आइये जानते है
आज बहुत सारे कपल Toxic Relationship से गुज़र रहे हैं जो रिश्ते के लिए काफी हानिकारक होती है क्यंकि इससे रिश्ता टूट भी सकता है | क्या होती है Toxic Relationship की निशानियां, आइये जानते है
रिलेशन ऐसा होना चाहिए जिसमें इंसान की पर्सनल ग्रोथ हो, उसे हेल्प मिले, आपसी सम्मान बना रहे और एक-दूसरे को समझ सकें. लेकिन आज के समय में चाहे पति-पत्नी हों या गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड, उनका रिलेशन प्लेटोनिक हो या पारिवारिक, कई बार उनके रिश्ते में कुछ कारणों से खटास आने लगती है.
टॉक्सिक रिलेशनशिप को सही करना काफी जरूरी होता है, नहीं तो वह आपकी लाइफ और सेल्फ स्ट्रीम को भी नुकसान पहुंचा सकता है और एक ऐसा माहौल बना सकता है जिसमें शामिल लोगों का आत्मसम्मान तक कमजोर हो सकता है और पॉजिटिव बातों की जगह रिलेशन में जलन, निराशा, शक जैसी बातें ले सकती हैं
कई बार पुरुष हो या महिला, किसी रिलेशशिप में कुछ बातें पार्टनर से नहीं कह सकते. लेकिन अगर कोई कहता है और सामने वाला उसे समझे नहीं या फिर फीलिंग्स को सीरियसली न ले, तो यह भी टॉक्सिक रिलेशनशिप का संकेत हो सकता है.
कई बार रिलेशनशिप में दोनों लोग एक-दूसरे को अपनी बात नहीं समझा पाते. ऐसे में वो समझाना कब बहस का रूप ले ले, इसका पता नहीं रहता. इसके बाद लगातार आपके मन में नेगेटिविटी आएगी और फिर एक न एक दिन आप लोग परेशान हो जाएंगे, जो टॉक्सिक रिलेशन की सीढ़ी हो सकती है, इसलिए ऐसा करने से बचें.
यह बात पुरुष और महिला दोनों पर लागू होती है. अगर आप अपने पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे यानी आप जो चाहेंगे, वही सामने वाला करे, तो ऐसे में रिलेशन टूटना ही है. लंबे समय पर किसी को कंट्रोल करना गलत साबित हो सकता है.
पजेसिव होना अच्छा है लेकिन ओवर पजेसिव और जलन होना गलत है. अगर आपको अपने पार्टनर को किसी के भी साथ देखकर जलन होती है या आप ओवर पजेसिवनेस दिखाते हैं तो आपका रिलेशन आगे चलकर टॉक्सिक हो सकता है.
माना कि हेल्दी रिलेशनशिप को और मजबूत बनाने के लिए थोड़ी क्रिएटिव आलोचना हो सकती है लेकिन लगातार किसी की आलोचना करते ही रहना आपके रिलेशनशिप को टॉक्सिक बना देता है.