ये हैं भारत की टॉप Whisky, विदेशों में भी हैं इनके दीवाने

25 बड़े ब्राण्ड की लिस्ट में पहले नंबर पर ही भारतीय ब्रांड ‘मैकडॉवेल्स’ काबिज है। ये दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकने वाली व्हिस्की (World Number One Whisky) है।

ऑफ़िसर्स च्वाइस – Officer’s Choice

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी भारतीय ब्रांड का ही कब्जा है। दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्राण्ड है ‘ऑफ़िसर्स च्वाइस’ है। इसे ‘एलाइड ब्लेडर्स एंड डिस्टीलरीज’ कंपनी बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 27.54 करोड़ लीटर है।

इंपीरियल ब्लू – Imperial Blue

तीसरे नंबर पर भी भारतीय ब्रांड ही काबिज है इसका नाम है ‘इंपीरियल ब्लू’। इसे ‘परनॉड रिकार्ड’ कंपनी बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 23.97 करोड़ लीटर है।

रॉयल स्टैग – Royal Stag

बेहतरीन शराब की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी भारतीय ब्रांड ही काबिज है। इस ब्राण्ड का नाम है ‘रॉयल स्टैग’। इसे भी परनॉड रिकार्ड बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 19.80 करोड़ लीटर है।

जॉनी वॉकर – Johnnie Walker

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मशहूर ब्राण्ड ‘जॉनी वॉकर’ है। इस ब्राण्ड को स्कॉटलैंड की कंपनी डियेजियो बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 16.56 करोड़ लीटर है।

जैक डेनियल्स – Jack Daniel’s

लिस्ट में छठें नंबर पर अमेरिका में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली ब्राण्ड का नाम आता है। यह है ‘जैक डेनियल्स’, जिसे बनाती है ‘ब्राउन फ़ॉरमैन’ कंपनी।

जिम बीम – Jim Beem

आठवें नंबर पर भी एक अमेरिकी कंपनी ही काबिज है इसका ब्राण्ड नेम है ‘जिम बीम’। इसे सनटोरी कंपनी बनाती है। ये व्हिस्की भी दुनिया भर में काफ़ी मशहूर है।

हेवर्ड्स फ़ाइन – Hayward Fine

लिस्ट में नौवें नंबर पर लिकर किंग विजय माल्या की यूनाइटेड स्पिरिट्स’ की ‘हेवर्ड्स फ़ाइन’