ये हैं भारत की टॉप Whisky, विदेशों में भी हैं इनके दीवाने
25 बड़े ब्राण्ड की लिस्ट में पहले नंबर पर ही भारतीय ब्रांड ‘मैकडॉवेल्स’ काबिज है। ये दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकने वाली व्हिस्की (World Number One Whisky) है।
25 बड़े ब्राण्ड की लिस्ट में पहले नंबर पर ही भारतीय ब्रांड ‘मैकडॉवेल्स’ काबिज है। ये दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकने वाली व्हिस्की (World Number One Whisky) है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी भारतीय ब्रांड का ही कब्जा है। दूसरे नंबर की सबसे ज्यादा बिकने वाली ब्राण्ड है ‘ऑफ़िसर्स च्वाइस’ है। इसे ‘एलाइड ब्लेडर्स एंड डिस्टीलरीज’ कंपनी बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 27.54 करोड़ लीटर है।
तीसरे नंबर पर भी भारतीय ब्रांड ही काबिज है इसका नाम है ‘इंपीरियल ब्लू’। इसे ‘परनॉड रिकार्ड’ कंपनी बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 23.97 करोड़ लीटर है।
बेहतरीन शराब की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी भारतीय ब्रांड ही काबिज है। इस ब्राण्ड का नाम है ‘रॉयल स्टैग’। इसे भी परनॉड रिकार्ड बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 19.80 करोड़ लीटर है।
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मशहूर ब्राण्ड ‘जॉनी वॉकर’ है। इस ब्राण्ड को स्कॉटलैंड की कंपनी डियेजियो बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 16.56 करोड़ लीटर है।
लिस्ट में छठें नंबर पर अमेरिका में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली ब्राण्ड का नाम आता है। यह है ‘जैक डेनियल्स’, जिसे बनाती है ‘ब्राउन फ़ॉरमैन’ कंपनी।
आठवें नंबर पर भी एक अमेरिकी कंपनी ही काबिज है इसका ब्राण्ड नेम है ‘जिम बीम’। इसे सनटोरी कंपनी बनाती है। ये व्हिस्की भी दुनिया भर में काफ़ी मशहूर है।
लिस्ट में नौवें नंबर पर लिकर किंग विजय माल्या की यूनाइटेड स्पिरिट्स’ की ‘हेवर्ड्स फ़ाइन’