ये है सबसे बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले Wireless Earbuds
इयरबड्स का इस्तेमाल करना आज आम हो गया है | मार्किट में आपको सस्ते से लेकर महंगे तक सब मिल जायेंगे | अजा हम आपको सबसे बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले Wireless Earbuds के बारे में बताने जा रहे है
इयरबड्स का इस्तेमाल करना आज आम हो गया है | मार्किट में आपको सस्ते से लेकर महंगे तक सब मिल जायेंगे | अजा हम आपको सबसे बेस्ट साउंड क्वालिटी वाले Wireless Earbuds के बारे में बताने जा रहे है
जरूरी डिवाइस की बात आती है तो वायरलेस ईयरबड्स अब टॉप पर आता है। यह वायरलेस ईयरबड्स बढ़िया साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं तो ट्रेंडी और दमदार भी होते हैं।
तारों की उलझन से दूर ले जाने वाली डिवाइस की यह लिस्ट लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आपको आश्चर्यचकित जरूर कर देगी। परफेक्ट म्यूजिक सुनने की फैसिलिटी के लिए इन सभी में हाईटेक फीचर्स और ईजी इंटरफेस भी दिया गया है। ऑनलाइन मार्केट में इनकी बड़ी रेंज उपलब्ध है।
ओप्पो के इन स्लीक और स्टाइलिश ईयरबड्स में प्रीमियम ऑडियो ऑफर किया जाता है। इनमें फास्ट चार्जिंग होती है और 28 घंटे की बैटरी लाइफ भी मिल जाती है। दमदार बेस के लिए इस डिवाइस में 12.4 mm टाइटनाइज्ड डायाफ्राम डिजाइन किए गए हैं। बिल्ट इन माइक्रोफोन के साथ यह ईयरबड्स ऑडियो क्वालिटी को बेहतर करते हैं। इसमें AI नॉइस कैंसिलेशन है जो कॉल के दौरान मददगार होता है।
वायरलेस चार्जिंग केस के साथ इस ईयरबड्स में 48 घंटों का प्लेबैक मिलता है। इस केस का LED डिस्प्ले बैटरी का प्रतिशत दिखाता है, जिससे समय रहते इसे चार्ज किया जा सके।13mm ड्राइवर भी इस ईयरबड में दिया गया है। इसका हाई फाई स्टीरियो साउंड कमाल का म्यूजिक एक्सपीरिएंस देगा।4 माइक से इसमें एचडी कॉलिंग की जा सकती है। IPX5 रेटिंग इसे वाटरप्रूफ डिवाइस भी बना देती है।
डीप बेस वाला साउंड और 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर इस ईयरबड्स में मिल जाते हैं। वाटर और स्वेट रेजिस्टेंट फीचर के लिए इसमें IP55 रेटिंग भी मिली है। 38 घंटों का प्लेबैक देने वाली यह डिवाइस डीप ग्रे कलर में स्टाइलिश दिखती है। इस ईयरबड्स में 3 यूनिक ऑडियो प्रोफाइल, बोल्ट, बस और बैलेंस मिल जाते हैं। इसमें 4 माइक डिजाइन दिया गया है।
11mm डायनेमिक बेस ड्राइवर वाले यह ईयरबड्स पावरफुल बेस ऑफर करते हैं। इसके 4-माइक AI ENC कॉल के दौरान साफ आवाज देते हैं। डुअल डिवाइस पेयरिंग की फैसिलिटी भी इसमें है जो दो डिवाइस के बीच कनेक्ट और स्विच करने का ऑप्शन देती है। 30 घंटे के कुल प्लेबैक टाइम के इन ईयरबड्स को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। सिनेमेटिक ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड भी दिया गया है।
टोजो की यह डिवाइस ORIGX प्रीमियम साउंड टेक्नोलॉजी के साथ बढ़िया साउंड क्वालिटी ऑफर करती है। IPX8 वाटरप्रूफ रेटिंग के चलते इसे पानी से भी कोई खतरा नहीं है। वायरलेस चार्जिंग केस के साथ इसमें 45 घंटे का प्लेटाइम भी मिलता है। टच कंट्रोल इसे यूजर फ्रेंडली डिवाइस बना देता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 भी दिया गया है।