इन बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, चेक करें पूरी लिस्ट

FD Rates : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगभग 18 महीनों से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसके बावजूद कई बैंकों ने Fixed Deposit ब्याज दरों में बदलाव किया है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI):

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 'अमृत वृष्टि' नाम से एक नई स्पेशल FD योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सामान्य ग्राहक 444 दिनों के पीरियड के लिए 7.25% ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक:

एचडीएफसी बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी के लिए 3% से 7.4% तक की ब्याज दरें दे रहा है। सामान्य ग्राहकों के लिए अधिकतम ब्याज दर 7.4% है।

आईसीआईसीआई बैंक:

आईसीआईसीआई बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी के लिए 3% से 7.20% तक की एफडी दरें दे रहा है। ये दरें 30 जुलाई 2024 से लागू हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB):

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1 अगस्त 2024 से 400 दिनों की एफडी के लिए 7.25% की अधिकतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 300 दिनों की एफडी के लिए यह दर 7.05% है। एक और दो साल की पीरियड वाली एफडी के लिए ब्याज दर 6.80% है।

कितने साल के लिए कराना है FD

फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने से पहले उसके टेन्योर (अवधि) को तय करने से पहले सोच विचार करना जरूरी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर निवेशक मेच्योरिटी से पहले राशि को विड्रॉल करते हैं।

एक ही FD में न लगाएं पूरा पैसा

यदि आप किसी एक बैंक में एफडी में 10 लाख रुपए का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसकी जगह एक से ज्यादा बैंकों में 1 लाख रुपए की 9 FD और 50,000 रुपए की 2 FD में निवेश करें।

टैक्स

आपकी फिक्स्ड डिपॉजिट पर होने वाली ब्याज आय पर इनकम टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स लगता है। अगर FD पर कमाया गया ब्याज एक वित्तीय वर्ष में 10 हजार रुपए से ऊपर होता है, तो उस ब्याज पर TDS डिडक्शन होता है। यह कुल कमाई गई ब्याज का 10% होगा।