नाइट आउट के शौकीनों के लिए बेस्ट हैं ये शहर
Best Night Out Party Place: आजकल बहुत सारे लोगों को नाइट कल्चर काफी पसंद होता है. ऐसे लोग आपको आसानी से मिल जाएंगे जो रात में देर तक पार्टी करना, घूमना-फिरना, ट्रैवलिंग करना या फिर काम करना पसंद करते हैं.
Best Night Out Party Place: आजकल बहुत सारे लोगों को नाइट कल्चर काफी पसंद होता है. ऐसे लोग आपको आसानी से मिल जाएंगे जो रात में देर तक पार्टी करना, घूमना-फिरना, ट्रैवलिंग करना या फिर काम करना पसंद करते हैं.
नाइट पार्टी या फिर ट्रैवल के लिए सबसे सेफ और अच्छी जगह है गोवा. वैसे गोवा पूरे विश्व में फेमस है. भारत में युवाओं की पहली पसंद गोवा होती है.
नाइट पार्टी के लिए दूसरा सबसे सेफ और खूबसूरत शहर है मुंबई. कहा जाता है कि मुंबई दिन में सोता है और रात में जागता है. शाम होते ही मुंबई की सड़कों पर रौनक होने लगती है.
पंजाबी लोग पार्टी के काफी शौकीन होते हैं. ऐसे में पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ भी नाइट आउट के लिए अच्छी जगह है. यहां काफी देर रात कर पार्टी और म्यूजिक बजता रहता है.
देश की राजधानी दिल्ली भी अपनी नाइट पार्टीज के लिए काफी फेमस है. हालांकि दिल्ली सेफ्टी के मामले में थोड़ी पीछे है. दिल्ली में ऐसे कई पब और डिस्क हैं
दिल्ली से सटा हुआ गुड़गांव भी ऐसा शहर है जहां देर रात तक पब और डिस्क खुले रहते हैं. गुड़गांव में लोग देर रात पार्टी करने पहुंचते हैं.
नोएडा के सेक्टर 18 में पब एक्सचेंज दिल्ली एनसीआर का बेस्ट क्लब माना जाता है। नोएडा का यह पहला ऐसा क्लब है, जो स्टॉक एक्सचेंज मॉडल पर आधारित है। यहां शराब की अलग-अलग वैरायटी मिलती है।
नाेएडा के सेक्टर 18 में ही बना है ब्लू क्लब और लाउंज। यह भी नोएडा के बेस्ट क्लब की कैटेगरी में आता है। यहां आप अपने दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी एंजॉय कर सकते हैं।