नाइट लाइफ एंजॉय करने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली नोएडा के ये क्लब
दिल्ली एनसीआर की नाइटलाइफ युवाओं को खूब लुभाती है। देर रात घूमना-फिरना हो या लेट नाइट पार्टी करनी हो - दिल्ली-एनसीआर में कई जगहें ऐसी हैं जो आपको पसंद आएंगी।
दिल्ली एनसीआर की नाइटलाइफ युवाओं को खूब लुभाती है। देर रात घूमना-फिरना हो या लेट नाइट पार्टी करनी हो - दिल्ली-एनसीआर में कई जगहें ऐसी हैं जो आपको पसंद आएंगी।
नोएडा के सेक्टर 18 में है पब एक्सचेंज। दिल्ली-एनसीआर में इस क्लब को बेस्ट मानते हैं कई युवा। यह दोपहर 12:30 से रात 11:55 बजे तक खुला रहता है। दो लोग 1400 रुपए में ड्रिंक्स के साथ भरपेट भोजन कर सकते हैं।
यह भी नोएडा के सेक्टर 18 में ही है। नोएडा के बेस्ट क्लब की श्रेणी में इसका नाम है। आप चाहें तो दोस्तों के संग यहां कॉकटेल पार्टी कर सकते हैं। यहां दो लोग कुल 1800 रुपए में सारी रात एन्जॉय कर सकते हैं।
नोएडा के सेक्टर 44 में है क्लब 44। यहां की सबसे ऐट्रेक्टिव बात है कि इसका एंट्री अमाउंट। अगर आप स्टूडेंट हैं, तो यह पूरी तरह से आपके बजट में है। यह क्लब सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है।
रंगीन रातों का मजा लेना हो तो नोएडा के सेक्टर 18 के आयरिश हाउस का जवाब नहीं। यहां शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक कुछ ड्रिंक्स ऑफर की जाती है। यह क्लब दोपहर 12 से रात 12 बजे तक खुला रहता है।
फैट टाइगर के 22 शहरों में 50 से ज्यादा आउटलेट्स हैं, जिनमें नोएडा में भी एक है। खाने के शौकीनों के लिए यह शानदार जहा है। हर राइस बाउल को बेहतरीन इंग्रीडिएंट्स के साथ तैयार किया गया है।
रूवेज़ नोएडा नाइटलाइफ़ और कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम बेस्ट क्लब है। यहां आप लाउंज बार लाइव मैच देख सकते हैं, साथ ही इसके इंटीरियर काफी आकर्षक हैं, जो सेल्फी लेने वालों के लिए बेस्ट है।
ब्लू क्लब और लाउंज नोएडा का बेस्ट क्लब है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी एंजॉय कर सकते हैं। दरअसल यह सेक्टर 18 नोएडा में सबसे अच्छे पबों में से एक है ब्लू क्लब आपके साथी या दोस्तों के साथ रोमांटिक नाइट आउट के लिए एकदम सही है