इन तरीकों से इतनी बढ़ जाएगी गाड़ी की माइलेज

गाड़ी की कम माइलेज से बहुत सारे लोग परेशान हैं और आपकी गाड़ी की भी माइलेज कम है तो हम आपको ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे कार की माइलेज बढ़ जाएगी | आइये जानते हैं

अगर आप भी महंगे हो चुके पेट्रोल-डीजल के साथ ही अपनी गाड़ी की कम माइलेज से परेशान हैं। लेकिन कार की माइलेज को बढ़ाना भी चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान रखकर ऐसा आसानी से किया जा सकता है। कार के माइलेज को बढ़ाने के लिए किन किन बातों का ध्‍यान (Car Care Tips) रखना चाहिए।

टायरों में हवा है जरूरी

सड़क पर चलाते हुए कार और सड़क के बीच संपर्क सिर्फ टायर से ही होता है। ऐसे में टायरों में सही मात्रा में हवा का होना काफी जरूरी होता है। ऐसा न होने पर कार को चलाने में क्षमता से ज्‍यादा ईंधन की खपत होगी और कार की माइलेज कम हो जाएगी।

स्‍पीड का रखें ध्‍यान

जब भी कार चलाएं तो इस बात का ध्‍यान जरूर रखें कि स्‍पीड को अचानक से न बढ़ाएं। स्‍पीड को हमेशा धीरे से बढ़ाएं, ऐसा करने से भी माइलेज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। शहर में सड़क पर कितना ही कम ट्रैफिक हो कार को हमेशा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड पर ही चलाएं। हाइवे या एक्‍सप्रेस-वे पर स्‍पीड लिमिट 80 से 100 किलोमीटर तक रखने की कोशिश करें। ऐसा करने पर बेहतर माइलेज मिलेगी।

सर्विस भी जरूरी

कार की सर्विस में कभी भी देरी न करें। कोशिश करें कि सर्विस ड्यू होने से पहले ही उसे करवाएं। ऐसा करने से कार की उम्र भी बढ़ती है और कार के अंदरूनी पार्ट्स भी जल्‍दी खराब नहीं होते। सभी कंपनियों की ओर से समय पर सर्विस करवाने की सलाह दी जाती है।

साफ रखें एयर फिल्‍टर

कार में इंजन तक साफ हवा एयर फिल्‍टर के जरिए ही पहुंचती है। ऐसे में एयर फिल्‍टर गंदा हो जाए तो इंजन तक उचित मात्रा में साफ हवा नहीं पहुंच पाएगी। जिस कारण इंजन को अपनी क्षमता से ज्‍यादा काम करना पड़़ेगा जिससे ईंधन की खपत भी ज्‍यादा होगी।