रिलेशनशिप में नहीं करनी चाहिए ये गलतियां
रिलेशनशिप में चीजें अब सिर्फ प्यार तक टिकी नहीं रहती. आजकल के रिलेशन पहले के मुकाबले बेहद अलग है क्योंकि इसमें अब लव के अलावा केयर और सम्मान का ध्यान रखना भी जरूरी है.
रिलेशनशिप में चीजें अब सिर्फ प्यार तक टिकी नहीं रहती. आजकल के रिलेशन पहले के मुकाबले बेहद अलग है क्योंकि इसमें अब लव के अलावा केयर और सम्मान का ध्यान रखना भी जरूरी है.
रिलेशनशिप में चीजों के बिगड़ जाने पर पार्टनर एक-दूसरे से कटने लग जाते हैं. वे साथ घूमने-फिरने से क्या बात करने से भी कतराते हैं. सिचुएशन ऐसी बन जाती है
रिलेशनशिप में झगड़ों का होना नॉर्मल है पर अगर पार्टनर हर छोटी से छोटी बात पर गुस्सा करते हैं या चिल्लाते हैं तो ये रिश्ते के लिए ठीक नहीं है. गुस्सा एक स्वभाव है और हर समय गुस्से में रहने वालों से दुनिया दूर होने लगती है.
पार्टनर अगर हर बात पर झूठ बोलता है तो इस बुरी आदत को बर्दाश्त करने की भूल न करें. झूठ जिंदगी को बर्बाद कर सकता है. इस तरह की कोशिशें इस बात का संकेत है
पति-पत्नी के रिश्ते के लिए माना जाता है कि ये निस्वार्थ भाव से चलता है. लेकिन अगर पार्टनर हर सिचुएशन में सिर्फ अपनी सोचता है तो ये रिलेशन में एक नेगेटिव माहौल को क्रिएट कर सकता है.
अच्छे या बेस्ट रिलेशनशिप में पार्टनर एक-दूसरे के काफी करीब होते हैं. पर अचानक से पार्टनर की ओर से इग्नोरिंग नेचर अपनाया जाए तो ये रिश्ते में अस्थिरता और अस्पष्टता को दर्शाता है.
आमतौर पर लड़कियां अपने जीवन से जुड़ा कोई भी फैसला खुद लेना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो अपने जीवन से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अपने पार्टनर की राय जरूर लें।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ज्यादातर लोग अकेलापन महसूस करते हैं। जब उनकी कोई दोस्त अपने साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाती है, तो लड़कियों को जलन होती है। वो चाहती हैं कि उनका पार्टनर भी उनसे मिलने आए।