फैमिली के साथ घूमने के लिए बेस्ट है ये जगहें
आज बहुत सारे लोग अपनी फॅमिली के साथ कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं और अगर आप भी ऐसा प्लान बना रहे तो आज हम आपको कच्छ ऐसी जगहों एक बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं
आज बहुत सारे लोग अपनी फॅमिली के साथ कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं और अगर आप भी ऐसा प्लान बना रहे तो आज हम आपको कच्छ ऐसी जगहों एक बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं
अपने खूबसूरत बीच, रंग बिरंगी संस्कृति और ऐतिहासिक इमारत के लिए प्रसिद्ध गोवा एक बेहतरीन फैमिली डेस्टिनेशन है। आप अपने परिवार के साथ बीच पर रिलैक्स कर सकते हैं, दूधसागर वॉटरफॉल्स की खूबसूरती का मजा लेने जा सकते हैं, साथ ही काजू और अन्य मसालों के बागान भी जा सकते हैं।
गुलाबी शहर जयपुर ऐतिहासिक आर्किटेक्चर और संस्कृति का खूबसूरत मिश्रण पेश करता है। आप अपने परिवार के साथ यहां अंबर किला, सिटी पैलेस जाने के साथ ही कल्चरल विलेज रिजॉर्ट चोखी धानी का मजा ले सकते हैं।
आईकॉनिक ताज महल का घर आगरा जाना हर परिवार के लिए जरूरी है। ताजमहल के अलावा यहां आगरा फोर्ट और फतेहपुर सीकरी घूमने जा सकते हैं। बच्चों को आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो जरूर पसंदआएगा।
केरल बैकवॉटर्स पर हाउसबोट क्रूज का मजा लेना अपने आपमें अनोखा अनुभव है। आप अपने परिवार के साथ यहां बैकवॉटर्स के नजारों का मजा ले सकते हैं, एलेप्पी जा सकते हैं और यहां ट्रेडिशनल केरल फूड को एंजॉय कर सकते हैं।
चाय के खूबसूरत बागान, तस्वीर सरीखे हिल्स और प्यारा मौसम इसे एक परफेक्ट फैमिली डेस्टिनेशन बनाता है। आप अपनी फैमिली के साथ यहां एरविकुलम नेशनल पार्क और टी म्यूजियम देखने जा सकते हैं।
क्वीन आफ हिल स्टेशंस के नाम से फेमस ऊटी की खूबसूरतीआपको खुश कर देगी। यहां बच्चों के साथ नीलगिरी माउंटेन रेलवे और बोटैनिकल गार्डन का मजा लिया जा सकता है। बच्चों को टॉय ट्रेन राइट निश्चित तौर पर बहुत पसंद आएगी।
यह जगह अपने रॉयल हेरिटेज और ग्रांड मैसूर पैलेस के लिए फेमस है। परिवार वाले यहां चामुंडी हिल्स, मैसूर जू और वृंदावन गार्डन का भी मजा ले सकते हैं। चामुंडी हिल्स पर बसा चामुंडेश्वरी देवी मंदिर एक शक्तिपीठ है, जहां जाना अलग तरह का अनुभव होगा।
दार्जिलिंग से आप हिमालय के कभी ना भूलने वाले दृश्य देख सकते हैं। यहां चाय के बागान और फेमस टॉय ट्रेन को भी एंजॉय किया जा सकता है। परिवार वाले यहां सूर्योदय का दृश्य देखने के लिए टाइगर हिल जा सकते हैं, साथ ही पद्मजा नायडू जूलॉजिकल पार्क भी बहुत खूबसूरत है।