Monsoon में और भी खूबसूरत हो जाती है ये जगहें, आप भी बना लें प्लान

मानसून चल रहा है और लगभग हर जगह पर बारिश हो रही है , अगर आप इस समय कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी खूबसूरती मानसून में और भी बढ़ जाती है

मुन्नार, केरल

चाय के बागान और धुंध से ढकी पहाड़ियों से सजा मुन्ना बारिश के दिनों में स्वर्ग से कम नहीं दिखता है। बारिश यहां के वॉटरफॉल्स और हरे भरे जमीन की खूबसूरती को निखार देती है।

कुर्ग, कर्नाटक

स्कॉटलैंड ऑफ़ इंडिया के नाम से फेमस कुर्ग कॉफी के बागानों और बेहद हसीन वादियों के लिए फेमस है। बारिश के दिनों में यहां के एब्बे फॉल्स और इरुप्पू फॉल्स की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है और आसमान में बादल रुई के फ़ाहे जैसे नजर आते हैं।

महाबलेश्वर, महाराष्ट्र

वेस्टर्न घाट का हिल स्टेशन महाबलेश्वर आसपास की घाटियों और हरे-भरे मैदानों का इतना सुन्दर दृश्य प्रदान करता है कि आप चौंक जाएंगे। यहां कई वॉटरफॉल्स भी हैं, जो बारिश के दिनों में अपने चरम पर होते हैं और आपकी आंखों को ठंडक प्रदान करेंगे।

शिलांग, मेघालय

मेघालय की राजधानी शिलांग अपने खूबसूरत लैंडस्केप और प्यारे मौसम के लिए जाना जाता है। बारिश के दिनों में यहां के एलिफेंट फॉल्स और नोहकालीकई फॉल्स अपने चरम पर होते हैं और देखने पर तृप्ति की भावना जागते हैं।

उदयपुर, राजस्थान

झीलों का शहर उदयपुर मानसून के दिनों में और ज्यादा हसीन हो जाता है। बारिश के पानी से यहां की पिछोला झील और फतेहसागर झील भर जाती है और आसपास की अरावली पहाड़ियों और ज्यादा हरी और खूबसूरत नजर आती है।

चेरापूंजी, मेघालय

बारिश के दिनों में चेरापूंजी चारों ओर गीला और भीगा नजर आता है। लिविंग रूट ब्रिज और हसीन वॉटरफॉल्स के लिए फेमस चेरापूंजी में खूब बारिश होती है और यही वजह है कि यहां की हरियाली और खूबसूरती और बढ़ जाती है।

गोवा

अब वे दिन नहीं रहे, जब गोवा में बारिश के दिनों में लोग जाते नहीं थे। अब तो ऐसा हो गया है कि गोवा बारिश के दिनों में सबसे अलग नजर आता है। बारिश से धुले बीच, हरे-भरे जंगल और ना के बराबर टूरिस्ट गोवा को परफेक्ट मानसून डेस्टिनेशन बनाते हैं।