घूमने के लिए बेस्ट हैं देहरादून की ये जगहें

उत्तराखंड में घूमने की बात होती है, तो कई सबसे पहले नैनीताल, अल्मोड़ा, मुनस्यारी या नैनीताल जैसे हिल स्टेशन का ही नाम लेते हैं। यह सच है कि इन जगहों की खूबसूरती कमाल की है,

सहस्रधारा (Sahastradhara, Uttarakhand)

देहरादून के आसपास में किसी शानदार और अद्भुत जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले सहस्रधारा ही पहुंचते हैं। राजधानी के आसपास में स्थित इसे छिपा हुआ खजाना माना माना जाता है।

मालदेवता (Maldevta Near Dehradun)

मालदेवता एक ऐसी जगह है, जहां कई लोग सुकून का पल बिताने के लिए पहुंचते हैं। यह जगह शांत वातावरण के साथ-साथ एक शांत जगह भी है, जहां भीड़-भाड़ से बचा जा सकता है।

सेलाकुई (Selakui Near Dehradun)

समुद्र तल से करीब 400 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद सेलाकुई एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद कई लोग नैनीताल और मसूरी जैसे चर्चित हिल स्टेशन को भूल सकते हैं।

चकराता (Chakrata hill station)

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद चकराता देहरादून के आसपास में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन और शानदार जगहों में से एक हो सकती है।

मैक्लोडगंज में देखिए पहाड़ों पर तैरते बादल

मैक्लोडगंज हिल स्टेशन में आप पहाड़ों पर तैरते हुए बादल देख सकते हैं. इस हिल स्टेशन की सुंदरता आपका दिल जीत लेगी और आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. यहां का शांत वातावरण टूरिस्टों को अट्रैक्ट करता है.

कैसे पड़ा इस हिल स्टेशन का नाम मैक्लोडगंज?

मैक्लोडगंज हिल स्टेशन का नाम डेविड मैक्लेओड के नाम पर पड़ा है. वह ब्रिटिश इंडिया में पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर थे. यहां टूरिस्ट कई सारे तिब्बती मठों में जा सकते हैं