अगस्त महीने में लॉन्च होगी ये गाड़ियां, जानिये कीमत
1 अगस्त के दिन निसान अपने 4th जनरेशन Nissan X-Trail को लॉन्च करने जा रहा है. अनुमान है कि X-Trail में CVT के साथ 1.5 L का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
1 अगस्त के दिन निसान अपने 4th जनरेशन Nissan X-Trail को लॉन्च करने जा रहा है. अनुमान है कि X-Trail में CVT के साथ 1.5 L का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
टाटा ने कुछ ही समय में टीजर जारी कर इस SUV कूपे की पहली झलक दिखाई थी, वहीं अब 7 अगस्त को Tata Curvv EV को लांच किया जाएगा. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, अनुमान है कि इसमें बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है।
लग्जरी सेगमेंट की बात करें तो 8 अगस्त को मर्सिडीज अपने दो गाड़ियों को लॉन्च करने जा रहा है. इनमें से एक Mercedes-AMG GLC 43 Coupe है।
वहीं मर्सिडीज के दूसरे मॉडल की बात करें तो 8 अगस्त के दिन ही Mercedes-Benz CLE Cabriolet को लॉन्च किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ये गाड़ी टर्बो-पेट्रोल, टर्बो-डीजल और 3 L 6-सिलेन्डर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
लैम्बोर्गिनी भी अपने प्रीमियम और हाइब्रिड स्पोर्ट SUV Lamborghini Urus SE को लॉन्च करने जा रहा है. इस गाड़ी एक पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें 4-L का ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन के साथ 25.9 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है।
सिट्रोएन भी अगस्त में SUV-कूपे Citroen Basalt को लॉन्च करने की तयारी में है. अनुमान है कि इसमें 1.2 L का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
महिंद्रा की 5 डोर थार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि कंपनी 15 अगस्त को Mahindra Thar Roxx को लॉन्च करने जा रही है. अनुमान है कि इसमें 2.2 L डीजल इंजन और 2 L का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
MG जल्द ही अपने नए इलेक्ट्रिक सेगमेंट को भारतीय बाजार में उतारने की तयारी में है. अगस्त में MG Cloud EV को लॉन्च किया जाएगा।