Tata punch को टक्कर देने आ रही है Maruti की ये कार
Tata Punch इन दिनों ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है पर Maruti जल्दी ही इस गाड़ी के मुकाबले के लिए एक और गाडी लॉन्च कर रही है | हाल ही में इस गाडी को स्पॉट किया गया है
Tata Punch इन दिनों ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है पर Maruti जल्दी ही इस गाड़ी के मुकाबले के लिए एक और गाडी लॉन्च कर रही है | हाल ही में इस गाडी को स्पॉट किया गया है
भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में टाटा पंच का नाम शामिल है. वहीं मारुति सुजुकी अपनी नई कार के साथ इस एसयूवी को टक्कर दे सकती है. मारुति सुजुकी हसलर को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. कंपनी ने इस कार को काफी लंबे समय से अपने पोर्टफोलियो में रखा है. लेकिन अभी तक ये कार इंडियन मार्केट में कदम नहीं रख पाई है.
मारुति सुजुकी की एक कार ने काफी लंबे समय से कंपनी के पोर्टफोलियो में जगह बनाई हुई है. अब इस कार को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.
सुजुकी हसलर के टेस्ट म्यूल को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. दिल्ली सुपरकार्स ने इस कार को भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया. इस टेस्ट म्यूल पर सुजुकी लोगो और हसलर के नाम को नहीं दिखाया गया, जिससे इस कार की पहचान को छुपाया जा सके. इसके अलावा पहियों पर दिखने वाले सुजुकी के लोगो को भी टेस्टिंग म्यूल पर ढका गया.
सुजुकी ने लोगो और हसलर ब्रांड के अलावा पूरी कार पर अनावरण नहीं लगाया था. ये कार डुअल टोन स्कीम के साथ टेस्टिंग के दौरान नजर आई. इस कार को लाइट व्हाइट/सिल्वर शेड के साथ सड़क पर उतारा गया. इस कार की छत को डार्क ग्रे रंग का रखा गया है.
सुजुकी हसलर एक टॉल बॉय व्हीकल है. इस कार की लंबाई 3,395 mm और चौड़ाई 1,475 mm है. हमारे देश की जनता की पसंद के मुताबिक ये कार काफी छोटी है. अगर सुजुकी इस कार को भारतीय बाजार में लाती है, तो कंपनी इसके बड़े मॉडल को भारतीय परिप्रेक्ष्य के मुताबिक लाना होगा.
ऑटो इंडस्ट्री की सेल के मुताबिक, 4 मीटर लंबाई के अंदर 7-सीटर कार का भारतीय बाजार में आना और लोगों का इस कार को पसंद करना एक मुश्किल काम हो सकता है. अगर ये कार इंडियन मार्केट में आती है, तो ये टाटा पंच को अच्छी टक्कर दे सकती है.