इस कम्पनी ने अगस्त में बेचीं 1 लाख से ज्यादा बाइक्स, अभी भी है डिमांड

इस कम्पनी की बाइक्स देश में खूब बिक रही है और इसके साथ ही विदेशों में भी हज़ारों ग्राहक ये बाइक्स खरीद रहे हैं | पिछले महीने यानि अगस्त में इस कम्पनी ने 1 लाख से ज्यादा बाइक्स बेचीं है

सुजुकी कंपनी ने अगस्त 2024 में 1 लाख से ज्यादा बाइक्स सेल की है। पिछले महीने 17,320 विदेशियों ने इसकी मोटरसाइकिल खरीदी है। इसकी डिमांड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

टू-व्हीलर की बिक्री स्पीड बनाए रखते हुए घरेलू बिक्री पिछले साल की इसी अवधि में बेचे गए 83,045 यूनिट्स से अगस्त में 5% बढ़कर 87,480 यूनिट्स हो गई। इसकी तरह SMIPL ने अगस्त 2024 में 17,320 यूनिट्स का निर्यात किया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 20,291 यूनिट्स का निर्यात किया गया था।

इस तरह से पिछले कुछ महीने से कंपनी की बिक्री में लगातार ग्रोथ देखी जा रही है। अगस्त 2024 के बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा कि अगस्त हमारे घरेलू बिक्री में निरंतर YOY मासिक वृद्धि के रुझान का एक और महीना रहा है

जिसके लिए हम अपने ग्राहकों को उनके निरंतर संरक्षण के लिए और अपने डीलरशिप को उनके निरंतर प्रयास के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं। जैसे ही हम त्योहारों के मौसम के करीब आते हैं, हम बढ़ती मांग को पूरा करने और उत्पादों और सर्विस दोनों में उत्कृष्टता प्रदान करना जारी रखने के लिए तैयार हैं।

सुजुकी के भारत में कई टू-व्हीलर्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह कंपनी भारत में कुल 17 मॉडल लॉन्च कर चुकी है और जल्द ही 4 नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में सुजुकी के जो टू-व्हीलर्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, उनमें 4 कम्यूटर bikes, 3 स्पोर्ट्स बाइक्स, 4 स्कूटर, 2 ऑफ रोडर बाइक्स शामिल हैं।