लॉन्च होने को त्यार है Kia की ये इलेक्ट्रिक कार, 500KM की मिलेगी रेंज

इलेक्ट्रिक कार मार्कीट में Kia बहुत ही जल्दी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है और कमनी की माने तो ये गाडी एक बार चार्ज करने पर 500 KM तक चलेगी | आइये जानते है इस गाडी के फीचर के बारे में

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में मौजूदा समय में टाटा मोटर्स का एक तरफ दबदबा है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है।

इस सेगमेंट के बढ़ते डिमांड को देखते हुए भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर किआ इंडिया आने वाले दिनों में कई नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि सबसे पहले कंपनी अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक 7-सीटर एसयूवी किआ EV9 को 3 अक्टूबर को मार्केट में लॉन्च करेगी।

इसी क्रम में कंपनी अपनी पॉपुलर किआ कैरेंस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। आइए जानते हैं अपकमिंग किआ कैरेंस EV (Kia Carens EV) के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग किआ कैरेंस EV सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है। कंपनी किआ कैरेंस EV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में मौजूदा मॉडल की तुलना में एडीशनल फीचर्स ऐड करेगी।

इसके अलावा, अपकमिंग किआ कैरेंस EVके एक्सटीरियर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जबकि ग्राहकों को कार के इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर अपकमिंग किआ कैरेंस EV में कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स दिए जा सकते हैं।

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर अपकमिंग किआ कैरेंस EV में वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी, एक पैनोरमिक सनरूफ के अलावा ग्राहकों की सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6-एयरबैग दिया जा सकता है।

इसके अलावा, कार में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार सीटें और केबिन के अंदर इको-फ्रेंडली टेक्नोलॉजी का यूज किया जा सकता है।