दिसम्बर में स्नोफॉल का मज़ा लेने के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन
अगर आप भी स्नोफॉल का मज़ा लेना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पर आपको एक न एक बार जरूर विजिट करना चाहिए | आइये जानते हैं
अगर आप भी स्नोफॉल का मज़ा लेना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पर आपको एक न एक बार जरूर विजिट करना चाहिए | आइये जानते हैं
दिसंबर के महीने में हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं। इस दौरान लोगों का मोटिव सिर्फ स्नोफॉल को देखने का होता है। ऐसे में जानिए उन जगहों के बारे में जहां स्नोफॉल देख सकते हैं।
दिसंबर में औली बर्फ से ढका हुआ होता है। ऐसे में ये बेहद खूबसूरत दिखता है। आप इस हिल स्टेशन पर छुट्टियां मनाने के लिए जा सकते हैं। यहां का न्यूनतम तापमान -8°C से नीचे जा सकता है। ये जगह एडवेंचर लवर्स के लिए कैंपिंग, स्कीइंग, ट्रैकिंग और रोपवे सवारी का आनंद लेने के लिए बेहतरीन है।
दिसंबर के महीने में कश्मीर के हिल स्टेशन बर्फ से ढके होते हैं। इस महीने के दौरान यहां का तापमान 0°C से नीचे चला जाता है। स्कीइंग के शौकीनों के लिए ये एक फेमस डेस्टिनेशन है। एडवेंचर लवर्स गुलमर्ग में रहकर इसकी प्राचीन सुंदरता का आनंद ले सकते हैं और बर्फ के मौसम के दौरान आयोजित स्थानीय उत्सवों में शामिल हो सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में मनाली एक खूबसूरत जगह है जिसे आपको दिसंबर में जरूर देखना चाहिए। मनाली से 15 किमी से कम दूरी पर स्थित सोलांग वैसी एक दिन घूमने के लिए बेस्ट है। पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग जैसे मजेदार गेम का आनंद यहां ले सकते हैं।
लद्दाख दिसंबर के दौरान देखने लायक होता है। इस दौरान कुछ जगहों पर, तापमान -40 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। दिसंबर में आप त्सो मोरीरी, नुब्रा वैली, लामायुरू, शाम वैली, चांगथांग, चांग ला पास और खारदुंग ला पास की यात्रा कर सकते हैं।
दिसंबर में चपोता, उत्तराखंड घूमना बेस्ट रहेगा. यहां दिसंबर की शुरुआत में ही बर्फबारी होने लगती है जिसके कारण पहाड़ पूरी तरीके से बर्फ से ढक जाते हैं. ये दृश्य देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत लगता है. इस हिल स्टेशन पर स्नोफॉल का मजा उठाने के साथ आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. चोपता में तुंगनाथ मंदिर, देवरिया ताल, कंचुला खरक कस्तूरी मृग अभयारण्य, उखीमठ देखने की बेस्ट जगहें हैं.
दिसंबर में अगर आप नार्थ ई्स्ट घूमने का प्लान बना रहे हैं तो डॉकी घूम सकते हैं. डॉकी मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 80 किमी की दूरी पर स्थिति एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां हर साल कई हजार लोग घूमने आते हैं. डॉकि में जाफलोंग जीरो पॉइंट, भारत-बांग्लादेश मैत्री स्थल, उमंगोट नदी जैसी जगहें देखने लायक है.