ये है देश की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रेन, चेक करें रुट
आज हमारे देश में हज़ारों ट्रेने हर रोज़ चलती है पर आज हम आपको देश की ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन माना जाता है |
आज हमारे देश में हज़ारों ट्रेने हर रोज़ चलती है पर आज हम आपको देश की ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन माना जाता है |
देश की सबसे लंबी दूरी तक चलने वाली यह ट्रेन असम, नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल व तमिलनाडु सहित 9 राज्यों से होकर गुजरती है. 19 कोचों वाली यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कुल 4,189 किलो मीटर की दूरी तय करती है.
ट्रेन अपनी पूरी दूरी तय करने में 75 घंटे का समय लगाती है. इस ट्रेन की घोषणा रेल बजट 2011-12 में स्वामी विवेकानंद के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर की गई थी. इस ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस रखा गया था.
असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाने वाली विवेक एक्सप्रेस देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है.असम के डिब्रूगढ़ से चलने वाली यह ट्रेन उत्तर-पूर्वी भारत को दक्षिण भारत में तमिलनाडु के कन्याकुमारी को जोड़ने वाली ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन 59 स्टेशनों पर ठहरती है.
डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 15905/15906 है. यह हफ्ते में दो दिन (मंगलवार, शनिवार) को चलती है. इसमें 19 कोच हैं. 3 एसी, 6 जनरल कोच और 9 स्लीपर क्लास है. ट्रेन में पैन्ट्री कार भी है. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से शाम 7.25 पर निकलकर करीब 74.35 घंटे बाद रात 22.00 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है.
विवेक एक्सप्रेस अपनी यात्रा में 59 स्टेशनों पर रुकती है. इनके नाम हैं- डिब्रूगढ़, न्यू तिनसुकिया जं, नहार्कातिया, सिमलुगुरी जं, मारियानी जेएन, फुरकेटिंग जे.एन, दीमापुर, दिफू, लुमडिंग जेएन, होजाई, जगी रोड, गुवाहाटी, गोलपारा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूच बिहार, माथाभंगा, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज (बिहार), मालदा टाउन, रामपुर हाट, बर्द्धमान जंक्शन, दानकुनी, खड़गपुर जंक्शन होते हुए आगे बढ़ती है और ओडिशा में प्रवेश करती है.
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के के अनुसार, विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है.
इसके बाद यह ट्रेन आगे बढ़ते हुए ओडिशा के बालासोर के रास्ते भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जं, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम जं, विशाखापत्तनम, दुव्वाडा, समालकोट जं, राजमुंदरी, एलुरु, विजयवाड़ा जं, ओंगोल, नेल्लोर, रेनिगुंटा जं, कटपडी जं, सलेम जेएन, इरोड जं, तिरुपूर, कोयंबटूर जे.एन, पलक्कड़ जं, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, चेनगन्नूर, कोल्लम जेएन, त्रिवेंद्रम सीएनटीएल, नागरकोइल जेएन, कन्याकुमारी कन्याकुमारी पहुंचती है.