ये है भारत की सबसे टॉप की RUM , हर साल बिकती है लाखों बोतलें

सर्दी के मौसम में अल्कोहल पीने वाले ज्यादातर RUM पीते हैं पर क्या आप जानते हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली RUM कौनसी है, आज हम आपको इनके बारे में ही बताने जा रहे हैं

कैप्टन मॉर्गन | Captain Morgan

कैप्टन मॉर्गन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत में सर्वश्रेष्ठ रम ब्रांडों में से माना जाता है. भारत में इसको बनाने के लिए कैरिबियन रम प्रक्रियाओं का उपयोग किया जाता है. इस रम में खास फल की सुगंध आती है.

ओल्ड मॉन्क | Old Monk

ओल्ट मॉन्क की पूरी दुनिया दीवानी है. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली रम में ओल्ड मॉन्क का नाम शुमार है. ओल्ड मोंक रम अपने अलग मीठे स्वाद, और मज़बूत कारमेल टेस्ट के लिए प्रसिद्ध है.

मैक्डॉवेल्स सेलिब्रेशन रम | McDowell's No.1 Celebration

इस रम को ग्लेडियस गुड़ के साथ तैयार किया जाता है. यह इंडिया के टॉप रम ब्रांड में से एक है.

ओल्ड पोर्ट रम | Old Port Rum

इसे अमृत डिस्टिलरीज लिमिटेड के द्वारा तैयार किया जाता है. यह देश की लीडिंग शराब कंपनियों में से एक है. विदेशों में भी इस ब्रांड को काफी पसंद किया जाता है.

कोडेस| Khodes

यह भारत की सबसे पुरानी रम में से एक है, जोकि 1960 के दशक से फेमस है. इस रम को इसके मजबूत स्वाद के लिए जाना जाता है.

बकार्डी | Bacardi

बकार्डी की स्थापना 1862 में 'सैंटियागो डे क्यूबा' में हुई थी. बकार्डी रम का हल्का, और संतुलित स्वाद ही इसकी पहचान है. इसके कई फ्लेवर बाजार में उपलब्ध हैं.

मालिबू | Malibu

मालिबू भारत के पसंदीदा रम ब्रांडों में से एक है, जो अपने विशिष्ट कैरेबियन स्वाद के लिए जानी जाती है. इसको पहली बार 1980 में लॉन्च किया गया था.