ये है भारत की सबसे टॉप की RUM , हर साल बिकती है लाखों बोतलें
सर्दी के मौसम में अल्कोहल पीने वाले ज्यादातर RUM पीते हैं पर क्या आप जानते हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली RUM कौनसी है, आज हम आपको इनके बारे में ही बताने जा रहे हैं
सर्दी के मौसम में अल्कोहल पीने वाले ज्यादातर RUM पीते हैं पर क्या आप जानते हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली RUM कौनसी है, आज हम आपको इनके बारे में ही बताने जा रहे हैं
कैप्टन मॉर्गन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत में सर्वश्रेष्ठ रम ब्रांडों में से माना जाता है. भारत में इसको बनाने के लिए कैरिबियन रम प्रक्रियाओं का उपयोग किया जाता है. इस रम में खास फल की सुगंध आती है.
ओल्ट मॉन्क की पूरी दुनिया दीवानी है. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली रम में ओल्ड मॉन्क का नाम शुमार है. ओल्ड मोंक रम अपने अलग मीठे स्वाद, और मज़बूत कारमेल टेस्ट के लिए प्रसिद्ध है.
इस रम को ग्लेडियस गुड़ के साथ तैयार किया जाता है. यह इंडिया के टॉप रम ब्रांड में से एक है.
इसे अमृत डिस्टिलरीज लिमिटेड के द्वारा तैयार किया जाता है. यह देश की लीडिंग शराब कंपनियों में से एक है. विदेशों में भी इस ब्रांड को काफी पसंद किया जाता है.
यह भारत की सबसे पुरानी रम में से एक है, जोकि 1960 के दशक से फेमस है. इस रम को इसके मजबूत स्वाद के लिए जाना जाता है.
बकार्डी की स्थापना 1862 में 'सैंटियागो डे क्यूबा' में हुई थी. बकार्डी रम का हल्का, और संतुलित स्वाद ही इसकी पहचान है. इसके कई फ्लेवर बाजार में उपलब्ध हैं.
मालिबू भारत के पसंदीदा रम ब्रांडों में से एक है, जो अपने विशिष्ट कैरेबियन स्वाद के लिए जानी जाती है. इसको पहली बार 1980 में लॉन्च किया गया था.