ये है दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली Whiskey, चेक करें लिस्ट
आज दुनिया भर में करोड़ों लोग व्हिस्की पीने के शौकीन है और अगर आप भी उन में से है तो आज हम आपको दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की के बारी में बताने जा रहे है
आज दुनिया भर में करोड़ों लोग व्हिस्की पीने के शौकीन है और अगर आप भी उन में से है तो आज हम आपको दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की के बारी में बताने जा रहे है
मैक्डॉवेल्स दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली Whiskey है. इस इंडियन ब्रैंड को यूनाइटेड ब्रेवररीज बनाती है. फ़ोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इसकी सालाना बिक्री 27.63 करोड़ लीटर है.
ऑफसर्स च्वाइस दुनिया में दूसरे नंबर पर बिकने वाली Whiskey है. इसे एलाइड ब्लेडर्स एंड डिस्टलरीज कंपनी बनाती है. इसकी सालाना बिक्री 27.54 करोड़ लीटर है.
भारतीय ब्रांडं में तीसरें नंबर पर इंपीरियस ब्लू का नाम आता है. इसे 'परनॉड रिकार्ड' कंपनी बनाती है. इसकी सालाना बिक्री 23.97 करोड़ लीटर है.
चौथे नंबर पर भारतीय ब्रांड 'रॉयल स्टैग'. का नाम आता है. इसकी सालाना बिक्री 19.80 करोड़ लीटर के आसपास है.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मशहूर ब्राण्ड 'जॉनी वॉकर' है. इस ब्राण्ड को स्कॉटलैंड की कंपनी डियेजियो बनाती है। इसकी सालाना बिक्री 16.56 करोड़ लीटर है।
लिस्ट में छठें नंबर पर अमेरिका में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली ब्राण्ड का नाम आता है. यह है 'जैक डेनियल्स', जिसे बनाती है 'ब्राउन फ़ॉरमैन' कंपनी.
आठवें नंबर पर भी एक अमेरिकी कंपनी ही काबिज है इसका ब्राण्ड नेम है 'जिम बीम'. इसे सनटोरी कंपनी बनाती है. ये व्हिस्की भी दुनिया भर में काफ़ी मशहूर है.