7000 में मिल रहा है स्टाइलिश लुक वाला ये फोन, 24 दिन तक चलेगी बैटरी

Redmi A3x की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने इस फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसके 3GB+64GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।

सस्ते स्मार्टफोन का इंतजार खत्म। Redmi A3x की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में, रेडमी ने अपने एंट्री लेवल फोन Redmi A3x को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। जुलाई में इसे बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के अमेजन पर लिस्ट कर दिया था और उस समय इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लिस्ट नहीं किया गया था।

अब लगता है कि इस फोन को आखिरकार भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, क्योंकि अब इसे शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर भी खरीदने के लिए लिस्ट कर दिया गया है। चलिए डिटेल में बताते हैं भारतीय बाजार में कितनी है फोन की कीमत और क्या है इसमें खास..

इतनी होगी Redmi A3x की कीमत

रैम और स्टोरेज के हिसाब से, ऑफिशियल साइट पर Redmi A3x को दो वेरिएंट - 3GB+64GB और 4GB+128GB में लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 3GB+64GB वेरिएंट के लिए 6,999 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट के लिए 7,999 रुपये हैं।

बता दें कि Amazon पर फोन का केवल बेस मॉडल ही खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है। इस फोन को मिडनाइट ब्लैक, ओशन ग्रीन, ऑलिव ग्रीन और स्टारी व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

बड़ा डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन

रेडमी A3x का डाइमेंशन 168.4x76.3x8.3 एमएम और वजन 193 ग्राम है। फोन के सामने की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले है। डिस्प्ले एचडी प्लस (1650x720 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और 500 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसके अलावा, डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल जाता है।

फुल चार्ज में लगातार 30 घंटे कर सकेंगे बातें

फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसमें लगभग 24 दिन का स्टैंडबाय टाइम, करीब 30 घंटे का कॉलिंग टाइम और लगभग 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। चार्जिंग के लिए, फोन में टाइप-सी इंटरफेस मिलता है।

फोन में बेसिक कैमरा सेटअप

फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जो MIUI पर बेस्ड है। कंपनी इस फोन पर दो एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रदान करेगी। सेल्फी के लिए, इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 8 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है।