Creta, Seltos का खेल बिगाड़ने वाली इस SUV पर मिल रहा डिस्काउंट
आज कल ग्राहक सबसे ज्यादा SUV गाडी खरीद रहे हैं और हम आपको बता दें की मारुती की इस गाडी पर लाखों का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे Creta, Seltos, Elevate जैसी गाड़ियों का खेल बिगड़ सकता है
आज कल ग्राहक सबसे ज्यादा SUV गाडी खरीद रहे हैं और हम आपको बता दें की मारुती की इस गाडी पर लाखों का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे Creta, Seltos, Elevate जैसी गाड़ियों का खेल बिगड़ सकता है
मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी सितंबर में अपनी हिट हो चुकी ग्रैंड विटार SUV पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है। इस महीने इस SUV को खरीदने पर ग्राहकों को 1.28 लाख रुपए तक के बेनिफिट मिलेंगे।
इस महीने इस SUV को खरीदने पर ग्राहकों को 1.28 लाख रुपए तक के बेनिफिट मिलेंगे। कंपनी इसकी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड रेंज पर 1.28 लाख रुपए, माइल्ड-हाइब्रिड लाइन-अप पर 73,100 रुपए और ग्रैंड विटारा CNG पर लगभ 33,100 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा इसी महीने मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फुल टैंक पर ग्रैंड विटार 1200Km दौड़ती है। भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसे मॉडल से होता है।
मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर ग्रैंड विटारा को तैयार किया है। इसमें हाइराइडर की तरह माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है। यह 1462cc K15 इंजन है जो 6,000 RPM पर लगभग 100 bhp पावर और 4400 RPM पर 135 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन भी अब तक AWD ऑप्शन वाला एकमात्र इंजन है। अपने सेगमेंट में ये सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी भी है। इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड e-CVT 27.97kmpl का माइलेज देता है। जबकि माइल्ड हाइब्रिड 21.11kmpl तक माइलेज देता है।
मारुति ग्रैंड विटारा में हाइब्रिड इंजन मिलता है। हाइब्रिड कार में दो मोटर का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पहला पेट्रोल इंजन होता है जो किसी नॉर्मल फ्यूल इंजन वाली कार की तरह होता है। दूसरा एक इलेक्ट्रिक मोटर इंजन होता है, जो आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में देखने को मिलता हैं।
ग्रैंड विटारा में EV मोड भी मिलेगा। EV मोड में कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए चलती है। कार की बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी देती हैं और इलेक्ट्रिक मोटर व्हील्स को पावर देता है। यह प्रोसेस साइलेंटली होता है, इसमें आवाज नहीं होती। हाइब्रिड मोड में कार का इंजन इलेक्ट्रिक जनरेटर की तरह काम करता है और इलेक्ट्रिक मोटर कार के व्हील को चलाती है।