Noida की वो जगहें जहां 10 बजे के बाद कभी नहीं होती रात

नोएडा शहर अपनी नाइटलाइफ के लिए ही नौजवानों के बीच मशहूर है। चाहे दोस्‍तों के साथ घूमना फिरना हो, या पार्टनर के साथ पार्टी करनी हो, यह जगह आपको एकदम स्‍पेशल फील कराती है। यहां ऐसे कई पब और रेस्टोरेंट हैं, जो आपको नाइटलाइफ का मजा देंगे।

​नोएडा पब एक्‍सचेंज-

नोएडा के सेक्टर 18 में पब एक्सचेंज दिल्ली एनसीआर का बेस्‍ट क्‍लब माना जाता है। नोएडा का यह पहला ऐसा क्लब है, जो स्टॉक एक्सचेंज मॉडल पर आधारित है।

ब्‍लू क्‍लब और लाउंज-

नाेएडा के सेक्‍टर 18 में ही बना है ब्लू क्लब और लाउंज। यह भी नोएडा के बेस्‍ट क्‍लब की कैटेगरी में आता है। यहां आप अपने दोस्तों के साथ कॉकटेल पार्टी एंजॉय कर सकते हैं।

रूवेज़, नोएडा

जिन लोगों को कॉकटेल पार्टी का शौक है, उनके लिए नोएडा में रूवेज एक स्‍पेशल प्‍लेस हो सकती है। नोएडा के सेक्‍टर 46 में बने इस क्‍लब में आप लाउंज बार लाइव मैच देख सकते हैं।

​क्लब 44

क्लब 44 नोएडा के बेस्ट क्‍लब में आता है। सबसे अच्‍छी बात है कि इसका एंट्री अमाउंट पूरी तरह से आपके बजट में है। इसलिए अगर आप स्‍टूडेंट हैं, तो आप यहां आसानी से जा सकते हैं।

द आयरिश हाउस-

द आयरिश हास की रात काफी रंगीन होती है। नोएड़ा के सेक्‍टर 18 में बने इस क्‍लब में कांच की रंग बिरंगी खिड़कियां आपको खूब आकर्षित करेंगी। जो लोग विदेशी फील चाहते हैं, उनके लिए यहां कॉन्टिनेंटल, यूरोपीय और अमेरिकी फूड उपलब्‍ध है।

फैट टाइगर-

नोएडा में फैट टाइगर क्विक सर्विस रेस्टोरेंट सीरीज है, जो अपने रोमाचंक मेन्‍यू आइटम के लिए पॉपुलर हो रहा है। 22 शहरों में इसके 50 से ज्‍यादा आउटलेट हैं।