Maruti की इस गाडी पर मिल रहा हज़ारों का डिस्काउंट
अगर आप मारुती की कोई गाडी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता दें की कम्पनी इस गाडी पर हज़ारों रूपए का डिस्काउंट दे रही है | ये गाडी सबसे ज्यादा माइलेज देती है
अगर आप मारुती की कोई गाडी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता दें की कम्पनी इस गाडी पर हज़ारों रूपए का डिस्काउंट दे रही है | ये गाडी सबसे ज्यादा माइलेज देती है
मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी सितंबर में अपनी और देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार सेलेरियो पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने सेलेरियो के मैनुअल ट्रांसमिशन पर 30 हजार का कैश डिस्काउंट और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 35 हजार का कैश डिस्काउंट मिलेगा।
किसी भी वैरिएंट पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके साथ, ग्राहकों को 2000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी मिलेगा। इस तरह ग्राहकों को इस कार पर मैक्सिमम 52 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा।
सेलेरियो CNG से इसका माइलेज 35.60Km तक है। जबकि स्विफ्ट CNG का माइलेज 30.9Km, वैगनआर CNG का माइलेज 34.05Km और ऑल्टो K10 CNG का माइलेज 33.85Km है। यानी सेलेरियो का माइलेज सबसे ज्यादा है।
बता दें कि सेलेरियो की अगस्त में 3,181 यूनिट बिकीं। पिछले 3 महीने में ये सेलेरियो की सबसे अच्छी सेल्स भी रही। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपए है।
सेलेरियो में नया रेडिएंट फ्रंट ग्रिल, शार्प हेडलाइट यूनिट और फॉग लाइट केसिंग मिलता है। ब्लैक एक्सेंट वाला फ्रंट बंपर ङी दिया है। इसमें कुछ एलिमेंट सेलेरियो से भी लिए गए हैं। कार का साइड प्रोफाइल भी आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पूरी तरह से अलग है।
इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील नए डिजाइन के साथ दिए हैं। पीछे की तरफ बॉडी कलर्ड रियर बंपर, फ्लुइड लुकिंग टेललाइट्स और एक कर्वी टेलगेट मिलता है।
कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट (फर्स्ट-इन सेगमेंट) के साथ इसमें कुल 12 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश और पैदल पैसेंजर सेफ्टी जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है।