मार्किट में लॉन्च होने वाला है तीन बार मुड़ने वाला फोन

बीच में से मुड़ने वाले फोल्डेबल फोन की डिमांड मार्किट में काफी बढ़ गयी है पर हम आपको बता दें की ये कम्पनी जल्दी ही तीन जगह से मुड़ने वाले फोन को लॉन्च करने जा रही है | आइये जानते है इस फोन के बारे में

तीन बार मुड़ने वाला पहला फोल्डेबल फोन 10 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे 7 लाख से ज्यादा लोग बुक कर चुके हैं।

हम बात कर रहे हैं हुवावे के पहले ट्राई-फोल्ड फोन की जिसका नाम Mate XT Ultimate Design है। कंपनी इसे 10 सितंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले, फोन अब चीन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेडी डॉट कॉम पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, खासतौर से उन लोगों के लिए, जो इस इनोवेटिव फोन को सबसे पहले खरीदना चाहते हैं।

हुवावे सेंट्रल की रिपोर्ट की मुताबिक, यह हुवावे के ऑफिशियल मॉल पर रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है और अब तक इसे प्रीमियम फोल्डिंग फोन को 7 लाख से ज्यादा कस्टमर्स बुक कर चुके हैं।

फोन प्री-बुकिंग के लिए भले ही उपलब्ध हो चुका है लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन एक बार कंफर्म है कि हुवावे मेट एक्सटी अल्टीमेट डिजाइन निश्चित रूप से पहला कमर्शियली उपलब्ध ट्राई-फोल्ड होगा और इस महीने की शुरुआत में पेश किए गए टेक्नो फैंटम अल्टीमेट 2 जैसा कॉन्सेप्ट फोन नहीं होगा।

20 सितंबर से शुरी होगी सेल

प्री-ऑर्डर 19 सितंबर तक चलेंगे और यह चीन में 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। प्री-ऑडर पेज फोन से फोन की कुछ अन्य डिटेल्स का भी पता चलता है, जैसे कि यहर दो वेरिएंट - 16GB+512GB और 16GB+1TB और दो कलर ऑप्शन - गोल्डन और डार्क ब्लैक में आएगा।

Mate XT का डिजाइन

प्री-ऑर्डर पेज में ट्रिपल-फोल्डेबल फोन जेड-शेप फॉर्म फैक्टर में दिखाया गया है। इसमें बैक पैनल पर चारों ओर गोल्डन साइड के साथ लाल-भूरे रंग के प्लेन लेदर का उपयोग किया गया है। पीछे की तरफ एक छोटा हेक्सागोनल टैग है जिस पर लिखा है 'हुवावे द्वारा डिजाइन और सर्टिफाइड'।

कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो यह बीच में एलईडी फ्लैश के साथ चार लेंस को दिखाता है। कैमरा मॉड्यूल पर गोल्डन कलर की केसिंग है, जो इसे प्रीमियम लुक देती है। फोन काफी पतला और स्लीक दिखता है। कीमत की बात करें तो यह अभी भी सामने नहीं आई है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 14,900 युआन (लगभग 1.77 लाख रुपये) हो सकती है। फोन के बारे में ज्यादा डिटेल जानने के लिए हमें 10 सितंबर तक इंतजार करना होगा।