Upcoming Cars : अगस्त में लॉन्च होगी ये धाकड़ SUV

Upcoming cars and SUVs August in India : अगस्त भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए एक व्यस्त महीना होगा, जिसकी वजह है इस महीने होने वाले लॉन्च।

Upcoming Nissan X-Trail

चौथी पीढ़ी की निसान एक्स-ट्रेल अगस्त में बिक्री के लिए जाने वाली पहली नई कार होगी। भारत में CBU मॉडल के रूप में उपलब्ध होने के लिए, एक्स-ट्रेल की डिलीवरी 1 अगस्त से शुरू होगी।

Upcoming Citroen Basalt

सिट्रोएन भारत में अपना तीसरा स्थानीय रूप से विकसित और चौथा मॉडल बेसाल्ट लॉन्च करेगी। C3 एयरक्रॉस के समान CMP आर्किटेक्चर पर आधारित, बेसाल्ट को जो बात अलग बनाती है,

Upcoming Tata Curvv, Curvv EV

सिट्रोन बेसाल्ट अगस्त में लॉन्च होने वाली एकमात्र कूप SUV नहीं होगी। टाटा मोटर्स अपनी आगामी कूप SUV के एक नहीं, बल्कि दो वर्जन लाएगी। कर्व नाम की यह कार ICE और EV दोनों पावरट्रेन में उपलब्ध होगी। इसे 7 अगस्त को लॉन्च किया जाना है।

Upcoming Mahindra Thar Roxx

15 अगस्त को लॉन्च होने वाली 5-डोर महिंद्रा थार का अब आधिकारिक नाम है। हालांकि हमें उम्मीद थी कि महिंद्रा नाम में कुछ पुरानी यादें जोड़ने के लिए “अर्माडा” प्रत्यय जोड़ेगी, लेकिन कंपनी ने इसके बजाय “रॉक्स” उपनाम चुना है।

Upcoming Lamborghini Urus SE Hybrid

लेम्बोर्गिनी 9 अगस्त को भारत में टॉप लाइन उरुस लॉन्च करेगी। उरुस SE हाइब्रिड नाम की इस कार में स्टैंडर्ड उरुस के मुकाबले कुछ एक्सटीरियर एन्हांसमेंट हैं, साथ ही इसमें 12.3 इंच की नई सेंट्रल टचस्क्रीन जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी हैं।

Upcoming Mercedes-AMG GLC 43 4Matic Coupe

मर्सिडीज-बेंज 8 अगस्त को भारत में CLE कैब्रियोलेट लॉन्च करेगी। मर्सिडीज के मॉड्यूलर रियर आर्किटेक्चर (MRA) प्लेटफॉर्म पर आधारित, यह बिल्कुल नई कन्वर्टिबल मौजूदा C-क्लास और आने वाली E-क्लास के साथ अपनी अंडरपिनिंग साझा करती है।

Upcoming Mercedes-Benz CLE Cabriolet

CLE कैब्रियोलेट के अलावा, मर्सिडीज-बेंज 8 अगस्त को भारत में फेसलिफ्टेड AMG GLC 43 4Matic कूप भी लॉन्च करेगी। GLC पर आधारित, AMG 43 4Matic कूप 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है जिसे माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा गया है।