Vastu Shastra : तिजोरी में रखें ये वस्तु, खिंचा चला आएगा धन

सनातन धर्म में वास्तु-शास्त्र का बहुत अधिक महत्व है। ऐसे में वास्‍तु-शास्‍त्र के अनुसार, तिजोरी में कुछ चीजों को रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी की असीम कृपा होती है और जीवन में सदैव पैसों से तिजोरी भरी रहती है।

पीपल के पत्ते पर लाल सिंदूर से ‘ॐ’ लिखें।

ज्योतिषियों के मुताबिक, अगर आप जीवन में धन से संबंधित परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में एक पीपल के पत्ते पर लाल सिंदूर से ‘ॐ’ लिखें। इसके बाद उसे तिजोरी में रख दें। यह उपाय आप लगातार पांच शनिवार तक करें।

तिजोरी को खाली नहीं रखना चाहिए

याद रखें कि वास्तु के अनुसार कभी भी आपको अपनी तिजोरी को खाली नहीं रखना चाहिए। इसके अंदर यदि आप गहने या जरूरी पेपर रखते हैं तो साथ में कुछ नकदी जरूर रखें।

तिजोरी के अंदर का रंग

आपको बता दें, अगर आपकी तिजोरी में धन नहीं रुक रहा है, तो इसकी सबसे बड़ी वजह तिजोरी के अंदर का रंग हो सकता है। माना जाता है कि, तिजोरी के अंदर का रंग लाल होना चाहिए।

कैश और ज्वेलरी को अलग रखें

अपने कैश बॉक्स में कैश और ज्वेलरी को अलग-अलग सेक्शन में रखें। इसके अलावा तिजोरी के भीतर हल्दी की गांठ जरूर रखें। हल्दी के रंग को बहुत शुभ माना जाता है

तिजोरी में रखें एक छोटा सा दर्पण

वास्तु के अनुसार, यदि आप घर की तिजोरी में एक छोटा सा दर्पण रखते हैं, तो ये आपके धन को बढ़ाने में मदद करता है। तिजोरी में रखा दर्पण आपके धन को दर्शाता है और एक दोहरी छवि बनाता है।