Vastu Tips : घर में रखीं ये पुरानी चीजें आपको कर देंगी कंगाल

पुराने अखबार

अगर आपको भी घर में पुराने अखबार इकट्ठा करने की आदत हो तो इसे जितनी जल्दी हो सके, बदल लें. घर की नेगेटिव एनर्जी से परिवार में कलह होती है, तरक्‍की में बाधा आती है

पुराने बंद पड़े ताले

पुराने खराब पड़े ताले- घर में पुराने खराब पडे़ तालों को नहीं रखना चाहिए. वास्‍तुशास्त्र में इसे बहुत अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार, अच्छा-चलता ताला किस्मत खोलने का प्रतीक होता है जबकि बंद या खराब ताला घर में दुर्भाग्य लाता है.

पुराने-फटे कपड़े

पुराने-फटे कपड़े- वास्तुशास्‍त्र के अनुसार, कपड़ों का सीधा सम्बन्ध भाग्य से होता है. घर में अनुपयोगी या फटे-खराब कपड़े हमेशा दुर्भाग्य लाते हैं. ऐसे कपड़ों को हटा देना या बांट देना ही बेहतर है

बंद घड़ियां

बंद घड़ियां- घड़ी की सुइयां जीवन में आगे ले जाती हैं. वहीं बंद पड़ी घड़ियां जिंदगी में रुकावट और बाधा के बारे में बताती हैं. वास्तु के अनुसार, घर में बंद घड़ियां रखने से किस्मत भी एक जगह रुक जाती है और खराब समय जल्दी समाप्त नहीं होता है.

खराब जूते-चप्‍पल

खराब जूते-चप्‍पल- वास्तुशास्त्र में जूते-चप्पल का संबंध संघर्ष से माना गया है. जीवन में संघर्ष को कम करना चाहते हों तो जूते-चप्पल ठीक रखें. घर में पुराने, फटे या खराब जूते चप्पल रखने से संघर्ष और बढ़ सकता है.

देवी देवताओं की पुरानी मूर्तियां और चित्र

देवी देवताओं की पुरानी मूर्तियां और चित्र- देवी-देवताओं की मूर्तियां और चित्र एक निश्चित समय तक शुभ तरंगे देते हैं. इसके बाद उनसे नकारात्मक तरंगे निकलने लगती हैं.