पैसे खर्च किए बगैर घूम लें भारत की ये जगह
हम सभी अपनी लाइफ में इतने व्यस्त हो गए हैं, कि रोजाना कि दिनचर्या बहुत बोरिंग सी लगने लगी है। मन करता है, बस उठो और कहीं घूमने के लिए चल दो। कहीं भी घूमने जाने के लिए सबसे पहले दिमाग में ख्याल आता है बजट।
हम सभी अपनी लाइफ में इतने व्यस्त हो गए हैं, कि रोजाना कि दिनचर्या बहुत बोरिंग सी लगने लगी है। मन करता है, बस उठो और कहीं घूमने के लिए चल दो। कहीं भी घूमने जाने के लिए सबसे पहले दिमाग में ख्याल आता है बजट।
बजट में घूमने फिरने के लिए ऋषिकेश बहुत अच्छी जगह हे। इसे दुनिया की योग राजधानी भी कहा जाता है। अध्यात्म और खेल के प्रति उत्साही लोगों के लिए ऋषिकेश उनका फेवरेट डेस्टिनेशन होता है।
उदयपुर भारत का सबसे आकर्षक शहर है। झीलों की नगरी के नाम से जाना जाने वाला राजस्थान का यह शहर देशी और विदेशी लोगों का फेवरेट है। यहां आकर आप फुल रोमांस भी कर सकते हैं, वो भी बहुत सस्ते में।
गोवा सुनने में ही सबसे ज्यादा महंगी जगह लगती है। लेकिन ऐसा नहीं है। जब बात घूमने की हो, तो कम बजट में घूमने के लिए गोवा बेस्ट डेस्टिनेशन है। कम खर्च में घूमने का मजा लेना चाहते हैं, तो शुरुआत साउथ गोवा से करनी होगी।
वाराणसी भारत के प्राचीन शहरों में से एक है। इसे बनारस और काशी भी कहते हैं। यहां पवित्र नदी गंगा बहती है, इसलिए यह लोगों के बीच ज्यादा मशहूर है। सस्ते खाने, रहने और शांत वातावरण की वजह से ही लोग कुछ दिन वाराणसी में बिताने के लिए पहुंचते हैं।
हरी भरी हरियाली और चाय के बागानों से घिरा दार्जिलिंग जन्नत से कम नहीं लग है। ये सस्ती जगहों में ये सबसे बेस्ट प्लेस साबित हो सकती है। माउंट कंचनजंगा के शानदार नजारे को देखने से लेकर, गर्मा गर्म देसी चाइनीज खाने तक, दार्जीलिंग बेस्ट जगहों में से एक है।
हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए ये सबसे खूबसूरत शहर में से एक है। यहां कि वादियों से आपको प्यार हो जाएगा। कसोल कुल्लू से मात्र 40 किमी की दूरी पर है। अगर आप एडवेंचर लवर हैं तो ये जगह बेस्ट है।